CG Crime News : अंतर्राज्यीय सीमा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये नगद किया बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार.....
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सख्त हो गई है। अंतर्राज्यीय जांच नाका रेहटीखोल में चेकिंग के दौरान हुआ नगदी बरामद सिंघोड़ा पुलिस ने लाखों रुपये नगद बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।




पिथौरा। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सख्त हो गई है। अंतर्राज्यीय जांच नाका रेहटीखोल में चेकिंग के दौरान हुआ नगदी बरामद सिंघोड़ा पुलिस ने लाखों रुपये नगद बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 87 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।
पुलिस ने इस कारनामें में शामिल चंदूराम साहू, निसार अली, गज्जू साहू को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। नगद के संबंध में वैध दस्तावेज न होने पर पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। गुरुवार को भी राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक के कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट पर एसएसटी एवं एफएसटी टीम ने वाहन सहित 107 बोरी साड़ी जब्त की है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत अवैध शराब परिवहन, नगदी राशि एवं अन्य वस्तुओं पर जिले की अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसएसटी एवं एफएसटी दल ने छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लूबंजारी फारेस्ट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन सहित साड़ी कपड़ा से भरे 107 प्लास्टिक की बोरियों को जब्त किया।