CG - इन शिक्षकों पर सख्त हुआ प्रशासन, शिक्षकों के वेतन पर रोक के आदेश, इस वजह से गिरेगी गाज, जाने पूरा मामला.....
आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती बरती जा सकती है। दरअसल आदेशित शालाओं में समय पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सकती है।
रायपुर। आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती बरती जा सकती है। दरअसल आदेशित शालाओं में समय पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सकती है। दरअसल सक्ती जिले में पिछले दिनों एक शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों के साथ-साथ उन्नयित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था के तहत शिक्षकों को अटैच किया गया था। लेकिन कई शिक्षकों ने ज्वाइनिंग ही नहीं दी, जिसके बाद अब सक्ती डीईओ ने कड़ा पत्र सभी बीईओ, प्राचार्य और डीडीओ को जारी किया है।
जारी आदेश में साफ कहा गया है कि जिस भी शिक्षक ने आदेशित शालाओं में ज्वाइन नहीं किया है, उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के लिए रिलीव किया जाये। आदेशित शालाओं में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों का आगामी वेतन डीईओ के आदेश के बिना आहरित करने पर रोक लगा दी गयी है।
आपको बता दें सक्ती जिले में पिछले दिनों एक शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों के साथ-साथ उन्नयित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था के तहत शिक्षकों को आदेशित किया गया था, लेकिन अधिकांश स्कूलोें में शाला प्रमुखों ने शिक्षकों को अध्यापन व्यवस्था के तहत आदेशित शालाओं के लिए कार्यमुक्त नहीं किया है। इस पर डीईओ ने तीखी नाराजगी जतायी है।
Pratigya Rawat
