CG सट्टा रेड ब्रेकिंग : सट्टा - पट्टी खेलने के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एक्शन मोड पर, पंचर दुकान में जाकर रेड कार्यवाही की गई, रेड करने के दौरान मिला पांच लाख पचास हजार तीन सौ बीस रूपए नगदी रकम पुलिस ने किया जप्त, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

CG सट्टा रेड ब्रेकिंग : सट्टा - पट्टी खेलने के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एक्शन मोड पर, पंचर दुकान में जाकर रेड कार्यवाही की गई, रेड करने के दौरान मिला पांच लाख पचास हजार तीन सौ बीस रूपए नगदी रकम पुलिस ने किया जप्त, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
CG सट्टा रेड ब्रेकिंग : सट्टा - पट्टी खेलने के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एक्शन मोड पर, पंचर दुकान में जाकर रेड कार्यवाही की गई, रेड करने के दौरान मिला पांच लाख पचास हजार तीन सौ बीस रूपए नगदी रकम पुलिस ने किया जप्त, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

CG सट्टा रेड ब्रेकिंग : सट्टा - पट्टी खेलने के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एक्शन मोड पर, पंचर दुकान में जाकर रेड कार्यवाही की गई, रेड करने के दौरान मिला पांच लाख पचास हजार तीन सौ बीस रूपए नगदी रकम पुलिस ने किया जप्त, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जगदलपुर : आज दिनांक 27.07.2024 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि हरीश भुरा पिता दयादीन भुरा उम्र 55 साल नि0 नयापारा बीएसएनएल आफिस के पास जो आदतन सट्टा खेलाता है, पहले भी इसके विरूद्ध कार्यवाही हो चुकी है सूचना पर आरोपी के पंचर दुकान में जाकर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी के द्वारा सट्टा पट्टी लेते हुये लोगो को सट्टा खिलाना कबुल किया रेड कार्यवाही में अंक व पैसा लिखा हुआ बहुत सारे सट्टा पट्टी व 5,50,320 रूपये नगदी रकम मिला।

मौके पर ही विधिसंगत कार्यवाही करते हुये आरोपी हरीश भुरा जो कि दोनो पैरो से अपाहिज है। उसके दो अन्य साथी उदय बघेल और समारू मांझी दोनो निवासी मेटगुडा जो मुख्य आरोपी को लाना ले जाना दिनचर्या के संपूर्ण कार्य इनके द्वारा ही कराई जाती है एवं सट्टा पट्टी तीनो मिलकर खिलाते है। थाना आकार आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक-335/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6-ख पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।