CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बरसेंगे बादल, यहां चलेगी तेज हवाएं, अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। गर्मी से परेशान लोगों को अब कुछ दिनों तक राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में नमी बनी रहेगी, जिससे तेज धूप से कुछ राहत मिलेगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है।छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रविवार को तेज आंधी-तूफान चला। इससे एक बड़ा पेड़ भी गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ खंडहर मकान पर गिरा जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश और कई जगह ओला वृष्टि भी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
Pratigya Rawat
