CG Police Transfer: पुलिस विभाग में सर्जरी,SSP ने जारी किया आदेश,SI समेत अन्य पुलिसकर्मियों के तबादले...जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...देखिए लिस्ट...
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर से पुलिस विभाग में तबादला हुआ है। महासमुंद जिले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी किया है।




CG Police Transfer: Surgery in Police Department, SSP issued order, transfer of other policemen including SI
महासमुंद । छत्तीसगढ़ में फिर से पुलिस विभाग में तबादला हुआ है। महासमुंद जिले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, 2 उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) और 7 आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है। महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने ट्रांसफर लिस्ट और आदेश जारी किया है।बलौदा चौकी प्रभारी उदय राम साहू को सरायपाली थाना भेजा गया है। वहीं सरायपाली थाना में पदस्थ अनिल पालेश्वर को चौकी प्रभारी बलौदा बनाया गया है।