CG - अनुप्रभा फाउंडेशन की नई पहल : निर्धन कन्या विवाह में अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ वेलफेयर फाउंडेशन ने मिलकर सहयोग किया, सब्जी वाले की बिटिया को सप्रेम भेंट दिया गया...




निर्धन कन्या विवाह में सहयोग की कड़ी
संस्थापक अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी
संस्था समाज के पिछड़े वर्ग निम्न वर्ग की मदद के लिए हमेशा फाउंडेशन सहायता के लिए खड़ा रहता है इसी कड़ी में
अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ वेलफेयर फाउंडेशन ने मिलकर मिश्रा परिवार की मदद
मिश्रा सब्जी वाले की बिटिया को सप्रेम भेंट दिया गया
रायपुर : फुल साइज गोदरेज अलमारी, फुल साइज कुलर, ब्रांडेड मिक्सर ग्राइंडर, बर्तन बड़ी परlत, स्टील का घड़ा, इडली का सांचा, लोटा, धारा, चमचा, चम्मच का सेट, कटोरी का सेट, ग्लास का सेट, स्टील थlली का सेट, 11 साड़ी, सुहाग के समान, घड़ी का सेट, हाथ घड़ी, लड़की को नगद धनराशि का लिफाफा आदि दिया गया है।
अनुप्रभा फाउंडेशन को बहुत गर्व का अनुभव होता है जब वह किसी के मदद करती है फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बहुत ही लगन से किसी भी कार्यक्रम में जुट कर कार्य करते हैं छोटा-छोटा अमाउंट इकट्ठा करके बड़ा काम कर लेते हैं भगवान हम सबको ऐसी शक्ति देते रहें और आप सभी का साथ मिलता रहे। बहुत खुशी हुई सभी ने मिलजुल कhर सहयोग किया।
सहयोगी रहे गोविंद श्रीवास्तव आरके सक्सेना मनीषा तिवारी निलेश किरण श्रीवास्तव अग्रवाल नमिता श्रीवास्तव रेणु क्षत्रिय ईश्वरी शर्मा सुषमा श्रीवास्तव जया श्रीवास्तव ज्योति खरे रागनी सिंह किरण सिंह आरती वर्मा इंदिरा शर्मा स्वाति शर्मा शिल्पा शर्मा भारती शर्मा वर्षा वर्मा श्रद्धा तिवारी गायत्री पारदी अर्चना शर्मा संध्या सक्सेना हेमा अवस्थी सारिका चंद्राकर रजत गिरी राहुल रजत रानी बघेल सतीश गिरीश सुमित जीसुरेश श्रीवास्तव नैवेद्य श्रीवास्तव सभी का सहयोग रहा सभी को पुनः धन्यवाद !