CG - कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की हत्या : राजधानी में खून के प्यासे बने बेलगाम कातिल, कलेक्ट्रेट के ड्राइवर को चाकू घोंप कर उतारा मौत के घाट, बदमाशों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम.....

राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गुंडे-बदमाश पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच  राजधानी रायपुर में बीती रात कलेक्ट्रेट में पदस्थ ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

CG - कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की हत्या : राजधानी में खून के प्यासे बने बेलगाम कातिल, कलेक्ट्रेट के ड्राइवर को चाकू घोंप कर उतारा मौत के घाट, बदमाशों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम.....
CG - कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की हत्या : राजधानी में खून के प्यासे बने बेलगाम कातिल, कलेक्ट्रेट के ड्राइवर को चाकू घोंप कर उतारा मौत के घाट, बदमाशों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम.....

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गुंडे-बदमाश पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच  राजधानी रायपुर में बीती रात कलेक्ट्रेट में पदस्थ ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक की पहचान अंबिकापुर निवासी ईश्वर रजवाड़े के रूप में हुई है। मृतक अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट में ही पदस्थ था।

जानकारी के मुताबिक, ईश्वर रजवाड़े अंबिकापुर कलेक्ट्रेट से शासकीय कार्य के लिए अधिकारी के साथ रायपुर आया था। बीती देर रात मरीन ड्राइव के पास पहुंचा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन लोगों ने लूट की नियत से ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया।

घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये। युवक को लहुलूहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाॅक्टरों ने उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में शव को पीएम के लिए भेजकर मृतक ईश्वर साहू के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

फिलहाल मामले की जांच तेलीबांधा पुलिस द्वारा की जा रही है। तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिन्हें पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले बीते दिनों ही एक सिरफिरे युवक तेलीबांधा तालाब के पास ही एक युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड दिया था।