CG- नाबालिग का गला काटकर मर्डर : गणेश विसर्जन के दौरान विवाद, बीच बचाव करने आया तो गला रेतकर हत्या...पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा…जाने मामला..

CG- Murder by slitting the throat of a minor: Controversy during Ganesh immersion, गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने चाकू से नाबालिग का गला काट दिया। लोगों ने नाबालिग को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। अधिक खून बह जाने से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

CG- नाबालिग का गला काटकर मर्डर : गणेश विसर्जन के दौरान विवाद, बीच बचाव करने आया तो गला रेतकर हत्या...पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा…जाने मामला..
CG- नाबालिग का गला काटकर मर्डर : गणेश विसर्जन के दौरान विवाद, बीच बचाव करने आया तो गला रेतकर हत्या...पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा…जाने मामला..

CG- Murder by slitting the throat of a minor: Controversy during Ganesh immersion

नया भारत दुर्ग डेस्क : गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने चाकू से नाबालिग का गला काट दिया। लोगों ने नाबालिग को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। अधिक खून बह जाने से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी यश मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।

 

दुर्ग के गंजपारा में किसी नाबालिग की हत्या कर दी गई है। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि गोपी ढीमर का चाचा राकेश ढीमर गणेश विर्सजन में डीजे के साथ घूम रहा था। इसी दौरान उतई थाना अंतर्गत उमरपोटी पुरई निवासी यश मेहरा उर्फ यशु (21 साल) वहां पहुंचा और राकेश ढीमर से विवाद करने लगा।

दोनों के बीच हाथ-मुक्का से मारपीट भी हुई। जैसे झगड़ा होने के बारे में गोपी ढीमर को पता चला वह भी मौके पर बीच-बचाव करने पहुंच गया। गोपी को देख यश मेहरा ने अपने पास रखे धारदार चाकू को निकाला और उसके गले में वार करके भाग गया। गोपी का गला कट जाने से वह वहीं लहूलुहान होकर गिर गया। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत उसे बाइक से जिला अस्पताल दुर्ग लेकर गये। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।छापेमारी करके आरोपी यश मेहरा को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में उपयोग किया गया धारदार हथियार जब्त कर लिया है।