CG - मियां…बीबी…और वो…और फिर:शादी का झांसा देकर 9 साल तक बनाए संबंध, फिर दूसरी शादी कर ली…इसकी थी तैयारी…फिर जो हुआ…प्रेमिका की शिकायत पर दुल्हा गिरफ़्तार…

CG - Mian… Bibi… Aur Woh…..and then: Relationship made for 9 years on the pretext of marriage, then got married again… it was prepared युवती का आरोप है कि दूल्हा पुलकित महंत उसके रिश्ते में आता है। उसकी भाभी का सगा भाई है और साल 2013 में उसने प्रपोज किया और तब से लगातार वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। फिर क्या हुआ पढ़िए...

CG - मियां…बीबी…और वो…और फिर:शादी का झांसा देकर 9 साल तक बनाए संबंध, फिर दूसरी शादी कर ली…इसकी थी तैयारी…फिर जो हुआ…प्रेमिका की शिकायत पर दुल्हा गिरफ़्तार…
CG - मियां…बीबी…और वो…और फिर:शादी का झांसा देकर 9 साल तक बनाए संबंध, फिर दूसरी शादी कर ली…इसकी थी तैयारी…फिर जो हुआ…प्रेमिका की शिकायत पर दुल्हा गिरफ़्तार…

CG - Mian… Bibi… Aur Woh…..and then: Relationship made for 9 years on the pretext of marriage, then got married again… it was prepared

गौरेला में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ एक दूल्हे को शादी का लड्डू खाना भारी पड़ गया। शादी के सात फेरे लेने के कुछ घंटे बाद ही दूल्हा सलाखों के पीछे पहुँच गया। दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है, जहां 20 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल में पढाई करने और अनूपपुर जिले की रहने वाली एक युवती यहां पुलकित महंत नाम के उस युवक की शादी की बारात के सामने जा पहुंची और यह कहकर रोक लगाने की कोशिश करने लगी कि दूल्हे के साथ उसका साल 2013 से प्रेम प्रसंग है, और अब वह उससे गर्भवती भी है।

 

21 मई को ऐन शादी के दिन कोई हंगामा ना हो इसलिए दूल्हे के परिजनों ने किसी प्रकार युवती को किनारे किया और शादी की रस्मों को पूरा कराया। उधर प्रेमिका युवती को यह आश्वासन दिया गया था कि शादी नहीं होगी... लेकिन आखिरकार जब शादी हो गई तो प्रेमिका ने गौरेला थाने की शरण ली और दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि दूल्हा पुलकित महंत उसके रिश्ते में आता है। उसकी भाभी का सगा भाई है और साल 2013 में उसने प्रपोज किया और तब से लगातार वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है।

 

उसने शादी का आश्वासन दिया था, इसी के चलते वह लगातार शोषण करते आ रहा था। प्रेमिका ने आरोप लगाया कि आश्वासन के बाद भी शादी नहीं किए जाने और दूसरी शादी रचा लेने पर अब उसके सामने असमंजस की स्थिति है जबकि वह गर्भवती भी है। उधर आरोपी दूल्हा दूसरी युवती से शादी के बाद के सपने संजो रहा था। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर दूल्हा पुलकित महंत के खिलाफ भादवि की धारा 376 के तहत अपराध कायम किया और इसके पहले की दूल्हा नई नवेली दुल्हन के साथ शादी का जश्न मना पाता दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब वह सलाखों के पीछे है।(CG - Mian… Bibi… Aur Woh…..and then: Relationship made for 9 years on the pretext of marriage, then got married again… it was prepared)