CG Budget 2025 : छत्तीसगढ़ में नए बजट की तैयारी हुई शुरू, वित्त विभाग ने जारी किया शेड्यूल, जनवरी 2025 में मंत्री स्तरीय की होगी चर्चा, जानिए कब तक देना है बजट प्रस्ताव......
छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी वित्त विभाग ने शुरू कर दी है। विभाग की तरफ से नए बजट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विभाग नवंबर 2024 तक प्रस्ताव दे सकते हैं। वहीं, जनवरी 2025 में मंत्री स्तरीय चर्चा होगी।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी वित्त विभाग ने शुरू कर दी है। विभाग की तरफ से नए बजट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विभाग नवंबर 2024 तक प्रस्ताव दे सकते हैं। वहीं, जनवरी 2025 में मंत्री स्तरीय चर्चा होगी। यानी जनवरी में बजट फाइनल कर लिया जाएगा। इसके बाद बजट भाषण की तैयारी शुरू हो जाएगी।
वित्त विभाग की तरफ से जारी बजट कार्यक्रम में बताया गया है कि आदिवासी क्षेत्र उपयोजना तथा अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के बजट प्रस्ताव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के वित्तीय सलाहकार प्रकोष्ठ को भेजे जावें।
इसके साथ ही विभागों को निर्देश दिया गया है कि नवीन व्यय के प्रस्तावों को सूक्ष्म परीक्षित (Scrutinized) के रूप में शामिल करायें। वर्ष 2025-26 के बजट में अपरीक्षित व्यय के नवीन मदो के स्थान पर परीक्षित मद के रूप में प्रस्तावों को वरीयता दी जायेगी। अपरीक्षित नवीन मद के प्रस्ताव केवल मंत्री-स्तरीय चर्चा में ही विचार किये जायेंगे।