CM भूपेश का दौरा कल से: एक साथ दो Helicopter उतरेंगे गांव में.... 250 से ज्यादा गांवों में सीधे एप्रोच.... कलेक्टर-एसपी और विधायकों की चेक करेंगे रिपोर्ट कार्ड.... गांवों, तहसीलों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों के करेंगे अवलोकन.....
Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel state-wide meeting, meeting from May 04, Tour will start from Surguja division Will go to all 90 assembly constituencies and meet people, Will take feedback of schemes Will reach any three villages of each assembly constituency every day, Will take stock of the progress of other development schemes including villages, tehsils, district offices, schools, Anganwadi and health centers रायपुर 3 मई 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आमजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल के भेंट मुलाकात दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश के सरगुजा संभाग से शुरू हो रहा है। इसके बाद वे बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री हर दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्ही तीन गांवों में जाएंगे।




Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel state-wide meeting, meeting from May 04, Tour will start from Surguja division Will go to all 90 assembly constituencies and meet people, Will take feedback of schemes Will reach any three villages of each assembly constituency every day, Will take stock of the progress of other development schemes including villages, tehsils, district offices, schools, Anganwadi and health centers
रायपुर 3 मई 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आमजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल के भेंट मुलाकात दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश के सरगुजा संभाग से शुरू हो रहा है। इसके बाद वे बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री हर दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्ही तीन गांवों में जाएंगे। (Chief Minister Bhupesh Baghel state-wide meeting, meeting from May 04, Tour will start from Surguja division Will go to all 90 assembly constituencies and meet people, Will take feedback of schemes Will reach any three villages of each assembly constituency every day, Will take stock of the progress of other development schemes including villages, tehsils, district offices, schools, Anganwadi and health centers)
मुख्यमंत्री अपने दौरे में आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीड बैक भी लेंगे। वे दौरे में गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता का जायजा लंेगे साथ ही ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रत्यक्ष भेंट एवं चर्चा कर उनसे फीडबैक, अभिमत एवं आवश्यक सुझाव लेंगे। वे उसी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे। (Chief Minister Bhupesh Baghel state-wide meeting, meeting from May 04, Tour will start from Surguja division Will go to all 90 assembly constituencies and meet people, Will take feedback of schemes Will reach any three villages of each assembly constituency every day, Will take stock of the progress of other development schemes including villages, tehsils, district offices, schools, Anganwadi and health centers)
मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह मीडिया से चर्चा व अन्य लोगों से भेंट के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले गंतव्य के लिये रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में होना संभावित होगा उसकी जानकारी जिला प्रशासन को अल्प समय पूर्व ही उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ दौरे में स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। (Chief Minister Bhupesh Baghel state-wide meeting, meeting from May 04, Tour will start from Surguja division Will go to all 90 assembly constituencies and meet people, Will take feedback of schemes Will reach any three villages of each assembly constituency every day, Will take stock of the progress of other development schemes including villages, tehsils, district offices, schools, Anganwadi and health centers)
मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान दो हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे जो निर्धारित गांव के हेलीपेड पर उतरेंगे। एक हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा दूसरे हेलीकॉप्टर में अधिकारी और कलेक्टर भ्रमण करेंगे। समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया है कि निर्धारित गांव में दो हेलीपेड बनायें जो एक दूसरे से ज्यादा दूर न हो। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक और कलेक्टर-एसपी की 04 मई से परीक्षा शुरू होगी। योजनाओं और कानून व्यवस्था के आधार पर कलेक्टर-एसपी का परफॉर्मेंस चेक करेंगे। (Chief Minister Bhupesh Baghel state-wide meeting, meeting from May 04, Tour will start from Surguja division Will go to all 90 assembly constituencies and meet people, Will take feedback of schemes Will reach any three villages of each assembly constituency every day, Will take stock of the progress of other development schemes including villages, tehsils, district offices, schools, Anganwadi and health centers)