CG- लव, SEX और फिर धोखा: शादी का झांसा देकर कई बार बनाया शारीरिक संबंध…फिर कहा दूसरी लड़की से प्यार करता हूं…
CG- Love, SEX and then cheating: Made physical relationship many times on the pretext of marriage




CG- Love, SEX and then cheating: Made physical relationship many times on the pretext of marriage
रायगढ़। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई फिर वाट्सएप के जरिए बातचीत करने लगे। कुछ दिन बाद युवक दीपक भगत ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा फिर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद लगातार कई स्थानों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया था। लेकिन अब शादी की बात आई तो युवक किसी दूसरी लड़की से प्यार से करता हूं मुकर गया। इसके बाद युवती थाना पहुंची और युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ का है।
मिली जानाकरी के अनुसार कल थाना धरमजयगढ़ में युवती ने ग्राम पतरापारा, धरमजयगढ़ के दीपक भगत
के खिलाफ अपराध दर्ज कराने आवेदन प्रस्तुत किया। पीड़िता बताई कि कॉलेज में पढ़ाई दौरान फेसबुक के जरिए दीपक भगत से परिचय हुआ जिसके बाद दोनों वाट्सएप और फेसबुक में बातचीत करते थे। कुछ दिन बाद दीपक भगत शादी का प्रस्ताव रखा।
दीपक भगत की करीबी रिश्तेदार से भी जान परिचय हुआ जिससे उनके घर आने जाने लगी। इसी बीच दिसम्बर 2018 में एक दिन दीपक भगत उसके घर में शादी करूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद कई स्थानों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया था। अंतिम बार जब 10 अक्टूबर 2022 को शादी करने का दबाव बनाई तो दीपक बात को टाल दिया और अब किसी दूसरी लड़की से प्यार करता हूं कहकर शादी से इंकार कर दिया। युवती की शिकायत पर युवक को उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसे धारा 376, 493 IPC के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।