सोन में प्राथमिक शाला के पास ही धड़ल्ले से बनाई व परोसे जा रहें अवैध शराब कहां हैं आबकारी विभाग और कहां हैं पुलिस क्या यहीं हैं बीजेपी का सुशासन राज ऐसे में कैसे बनेगा बच्चों का भविष्य पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक ऐसा भी जगह है जहां से पूरे क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की सप्लाई लगातार हो रही है जी हां आप सही समझ रहे हैं हम बात कर रहे हैं सोन,सोनसरी डेरा की जहां से लगातार क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की सप्लाई जारी है यहां दिनदहाड़े महुआ शराब बनाई जाती है और सप्लाई बेधड़क की जा रही है आपको बताते चले की इस डेरा से कुछ ही कदम की दूरी पर प्राथमिक शाला भी है जहां सैकड़ों बच्चे रोज पढ़ने पहुंचते हैं यह बात बताने की जरूरत नहीं है कि बच्चों पर इसका कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा ये लोग तो पैसा कमाने के सुध में गुम हो चुके हैं उनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि बच्चों के सामने यह करने से क्या प्रभाव पड़ेगा ये न सिर्फ सराब बनाते हैं बल्कि लोगों को बैठा कर पिलाते भी हैं जिसको बच्चे सामने ही देखते हैं पर अचरज की बात तो यह है कि यहां प्रशासन भी मौन धारण किए हुए हैं आबकारी विभाग के अधिकारी भी यहां छापा मार कार्यवाही से घबराते हैं शायद यही कारण है कि यहां ना आबकारी विभाग और ना ही पुलिस अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने की जो गोरख धंधा है उसको बंद करा पा रहे है ये पचपेड़ी थाना प्रभारी के लिए भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है यहां कई थाना प्रभारी आए और चले गए पर यह गोरख धंधा बढ़ता ही गया किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई और दिखाई होती तो आज यह स्थिति नहीं होती शाम होते ही यहां रोड किनारे शराब प्रेमियों की भीड़ लग जाती है जिसके कारण राहगीरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है गांव के जनप्रतिनिधि भी इन अवैध गोरख धंधा करने वालों से बहुत परेशान है इसके लिए कई बार इन्होंने मौखिक रूप से इन कोचिंगों को अवैध शराब बिक्री बंद करने की बात कही है पर वे सुनना ही नहीं चाहते आपको बताते चलें कि सोन में जो 2 चार लोग अवैध शराब बेचा करते थे उन्होंने बच्चों की भविष्य को देखते हुए गलत काम बंद कर दिया हैं पर जो चिंता का विषय बना हुआ है वो डेरा हैं जहाँ से लगातार इसकी सप्लाई ज़ारी हैं कुछ लोग जोंधरा में लगने वाले शिविर कि ओर टकटकी लगाएं देख रहें हैं ताकि इनकी बड़े अधिकारियों से शिकायत कर इसको बंद कराया जा सके
देखना होगा आबकारी विभाग और प्रशासन कब इस पर एक्शन लेती है और कब इन बच्चों का बिगड़ता हुआ भविष्य सुधारने का कार्य विभाग करता है और कब अवैध शराब के विक्रेताओं कोच्चियों को सलाखों के पीछे भेजा जाता है
कब और कैसे होती हैं सप्लाई
अवैध शराब के कोच्चिये अंधेरे का फायदा उठाकर रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 तक क्षेत्र में घूम-घूम कर दो पहिया चार पहिया वाहन से बोरी में भर भर कर शराब की सप्लाई करते हैं सबको पता है इनकी सप्लाई की टाइमिंग पर कार्यवाही अभी तक नहीं हुई इन्होंने क्षेत्र को इतना बदनाम कर दिया है कि सीधे-साधे लोग यहां जाने के लिए 10 बार सोचते हैं नई सरकार आने के बाद लोगों को सरकार से भारी उम्मीद थी लोगों को भरोसा था कि सुशासन की सरकार आने के बाद यहां अवैध शराब पूरी तरह से बंद हो जाएगा पर ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ अब देखना होगा यहां की जनता और बच्चों को इन अवैध शराब कारोबारीयों से कब मुक्ति मिलती है और कब इन पर बड़ी कार्यवाही होती है ?