CG - अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की पहल : निर्धन कन्या विवाह में किया सहयोग...




अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की पहल : निर्धन कन्या विवाह में सहयोग...
रायपुर : अनुप्रभा फाउंडेशन के संस्थापक अमृता श्रीवास्तव ने बताया की निर्धन कन्या विवाह में अपना सहयोग दिया जाए यह सोचकर उनकी संस्था ने पहल की अब तक 22 निर्धन विभाग निर्धन कन्याओं का शादी में सहयोग कर चुके है कड़ी को आगे बढ़ाते हुए निर्धन कन्या नीलम सेन भिलाई को कपड़ा बर्तन 15 हजार की धनराशि देकर सहयोग किया गया सहयोगी रहे गोविंद श्रीवास्तव निलेश शोभा देवी शर्मा उर्मि देवी अपराजिता दीदी जयश्री दीदी शिल्पा शर्मा मनीषा दीदी आपका सहयोग रहा।