IAS ब्रेकिंग : नीरज बंसोड़ को केंद्र में मिली प्रतिनियुक्ति, कैबिनेट सेक्रेटिएट में संभालेंगे डायरेक्टर की जिम्मेदारी... जानिए कितने सालों तक संभालेंगे कामकाज...देखिये आदेश ......

Neeraj Bansod got deputation in the center, will handle the responsibility of the director in the cabinet secretariat

IAS ब्रेकिंग : नीरज बंसोड़ को केंद्र में मिली प्रतिनियुक्ति, कैबिनेट सेक्रेटिएट में संभालेंगे डायरेक्टर की जिम्मेदारी... जानिए कितने सालों तक संभालेंगे कामकाज...देखिये आदेश ......
IAS ब्रेकिंग : नीरज बंसोड़ को केंद्र में मिली प्रतिनियुक्ति, कैबिनेट सेक्रेटिएट में संभालेंगे डायरेक्टर की जिम्मेदारी... जानिए कितने सालों तक संभालेंगे कामकाज...देखिये आदेश ......

Neeraj Bansod got deputation in the center, will handle the responsibility of the director in the cabinet secretariat

रायपुर 12 अगस्त 2022। मनिंदर कौर द्विवेदी के बाद अब नीरज बंसोड भी प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे। 2008 बैच के IAS नीरज बंसोड को डिप्युटेशन केलिए पहले ही हरी झंडी मिल गयी थी, अब केंद्र सरकार ने उनका डिप्युटेशन के दौरान अप्वाइटमेंट भी कर दिया है। 2008 बैच के IAS और स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड केंद्र में कैबिनेट सेक्रिटिएट में डायरेक्टर बनाये गये हैं। इस बाबत DOPT ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भी जारी कर दिया है। सेंट्रल में PMO और सेंट्रल सेक्रिटिएट को सबसे पावरफुल पोस्टिंग माना जाता है। लिहाजा, नीरज बंसोड को केंद्र में बड़ा ओहदा मिला है। आपको बता दें कि नीरज बंसोड को केंद्र के लिए पहले ही क्लियरेंस मिल चुका था, अब उनकी पोस्टिंग का आर्डर भी जारी हो गया है।