CG - जवान की मौत : ड्यूटी पर जा रहे जवान को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, वाहन चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस.....
जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत गई है। जवान ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी ये हादसा हुआ है। जवान का नाम संदीप एक्का है।




बीजापुर। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत गई है। जवान ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी ये हादसा हुआ है। जवान का नाम संदीप एक्का है। घटना की सूचना पर तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस ने जवान के परिजनों को सूचना दे दी है।
घटना बीजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दंतेश्वरी ढाबा के करीब की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक संदीप अपनी बाइक से जा रहा था, उसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गयी। घटना के बाद पिकअप सहित चालक फरार हो गया। पुलिस घटना को लेकर मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।