बच्चों ने मुख्यमंत्री को खिलाया अपने घर से लाया टिफिन




बच्चों ने मुख्यमंत्री को खिलाया अपने घर से लाया टिफिन
स्कूल के बच्चों ने मुख्यमंत्री जी से अपने घर से लाया टिफिन खाने के लिए अनुरोध किया, तो मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं अभी नाश्ता करके आया हूं लेकिन बच्चे जिद पर अड़ गए कि हम घर से आपके लिए खाना लेकर आए हैं, तो वे बच्चों की जिद को नहीं टाल सके। उन्होंने उनके टिफिन का खाना खाया और खूब तारीफ की।