CG Naxalite Encounter : माओवादियों ने जारी किया प्रेसनोट, कहा दंतेवाड़ा में पुलिस ने किया फर्जी मुठभेड़..…पढ़िये और क्या लिखा है जारी हुए पत्र में....

माओवादियों ने जारी किया प्रेसनोट, कहा दंतेवाड़ा में पुलिस ने किया फर्जी मुठभेड़

CG Naxalite Encounter : माओवादियों ने जारी किया प्रेसनोट, कहा दंतेवाड़ा में पुलिस ने किया फर्जी मुठभेड़..…पढ़िये और क्या लिखा है जारी हुए पत्र में....
CG Naxalite Encounter : माओवादियों ने जारी किया प्रेसनोट, कहा दंतेवाड़ा में पुलिस ने किया फर्जी मुठभेड़..…पढ़िये और क्या लिखा है जारी हुए पत्र में....

दंतेवाड़ा : बीते दिनों हुए पुलिस- नक्सली मुठभेड़ को  नक्सलियों  ने  मुठभेड़ को फर्जी बताया है। 24 दिसंबर को जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था। अब नक्सली प्रवक्ता साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर कुन्ना मुठभेड़ को फर्जी बताया है। मुठभेड़ में मारे गये तीसरे नक्सली की शिनाख्त डोडी लिंगा के रूप में की है।

दरभा डिवीज़न कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट में निहत्थे नक्सलियों को मारने का पुलिस पर आरोप लगाया है। साथ ही छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार बनते ही तानाशाह के रूप में काम करने का आरोप लगाया 

दो दिन पहले दंतेवाड़ा-सुकमा अंतर-जिला सीमा पर तुमकपाल पुलिस शिविर से डब्बाकुन्ना के पास नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्चिंग के लिए राज्य पुलिस, सीआरपीएफ, बस्तर टाइगर और सीएफ की टीम को रवाना किया गया था। इसी दौरान सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था।