CG शराबी शिक्षक निलंबित : स्कूल में जाम छलकाने वाले गुरूजी पर गिरी गाज, डीईओ ने किया निलंबित.....
छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर सामने आई है। स्कूल परिसर में शराब पीने वाले शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।




कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर सामने आई है। स्कूल परिसर में शराब पीने वाले शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुरा मामला कवर्धा के पंडरिया विकास खंड के ग्राम सरई पतेरा प्राथमिक शाला का है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक रामावतार जायसवाल आये दिन स्कूल परिसर में बैठकर शराब पीते थे। शिक्षक के इस रवैये से ग्रामीण और पालक समिति के लोग परेशान थे। एक दिन उनकी ये हरकत कैमरे में कर ली गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोला और विरोध में धरने पर बैठ गये। वहीं ग्रामीणों ने 112 को सूचना दी और मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।