CG: 94 किसानों से करोड़ों की ठगी.... फिश फार्मिंग के नाम पर की धोखाधड़ी और भागे.... दुर्ग, बिलासपुर और बालोद के किसानों को बनाया ठगी का शिकार.... राजस्थान में गिरफ्तार 2 युवकों को लाया गया.... CG, MP समेत तीन राज्यों में दर्ज है FIR.......




...
दुर्ग। खेत में मछली पालन कराने के नाम पर फिश फार्चून प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा धोखाधड़ी किया गया। थाना मोहन नगर में आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विनय शर्मा एवं बृजेश कश्यप को भीलवाडा जेल से गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर एवं बालोद के किसानों को ठगी का शिकार बनाया। तीन राज्यो राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज है। आरोपियों ने मिलकर 6 राज्यों में 90 करोड़ रुपए की ठगी की है। दुर्ग के 94 किसानों से 5 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दुर्ग पुलिस राजस्थान से ट्रांजिट रिमांड पर लाई है।
दुर्ग के पीड़ित किसानो को भी फिश फार्चून प्रोडयूसर कंपनी गुडगाँव हरियाणा के प्रबंधक बृजेश कुमार, सीईओ विनय शर्मा, डायरेक्टर भरत कुमार, मनीष कश्यप, हितेश सैनी, सौरभ कुमार, मनोज त्रिपाठी छ.ग. राज्य के साजीदार सुधीर भण्डारी, गुलाब चन्द्राकर द्वारा पीडित किसानो को आधा एकड़ खेत 15 पर की पर देने तथा 550000/ रूपये व्यवसायिक क्रेडिट पर देने पर प्रतिमाह 67500/ रू का लाभ का लालच दिखाकर मछली पालन के नाम पर पीडित किसानों से धोखाधडी कर रकम लिया गया।
जिस थाना मोहन नगर दुर्ग में अपराध क्रमांक 467/2021 धारा 420, 409, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फिश फार्चून प्रोडयूसर कंपनी के प्रबंधक बृजेश कुमार, सीईओ विनय शर्मा एवं अन्य के विरूद्ध थाना कोहेफिजा जिला भोपाल मध्यप्रदेश मे भी अप.क. 607/2021 धारा 420, 409, 34 भाददि का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपीगण वर्तमान में केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध होना पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारी एवं न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर आरोपीगणों की गिरफतारी हेतु दुर्ग से टीम रवाना किया गया था जहाँ जाने पर पता साजी किये जाने पर आरोपी भीलवाड़ा जिला जेल राजस्थान में अन्य मामले में निरुद्ध होना पता चला।
तत्काल भोपाल से टीम जिला जेल भीलवाडा राजस्थान जाकर आरोपी विनय शर्मा पिता नरेश शर्मा उम्र 24 वर्ष पता यहादुरगण जिला जर्जर हरियाणा तथा आरोपी बृजेश कुमार कश्यप पिता सियाराम कश्यप उम्र 45 सात पता गुड़गॉव हरियाणा को दिनांक 27.01.2022 को फार्मल गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट में लिया जाकर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग लाया गया है जो अग्रिम कार्यवाही की जाती है।