CG - पिता-पुत्री, मामा-भांजे की मौत : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसों में फिर 4 लोगों की हुई मौत, बिलासपुर में पिता-पुत्री और कोरबा में मामा-भांजे की गई जान, मां की हालत गंभीर......

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरबा और बिलासपुर जिला में रफ्तार के कहर ने चार लोगों की जान ले ली।

CG - पिता-पुत्री, मामा-भांजे की मौत : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसों में फिर 4 लोगों की हुई मौत, बिलासपुर में पिता-पुत्री और कोरबा में मामा-भांजे की गई जान, मां की हालत गंभीर......
CG - पिता-पुत्री, मामा-भांजे की मौत : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसों में फिर 4 लोगों की हुई मौत, बिलासपुर में पिता-पुत्री और कोरबा में मामा-भांजे की गई जान, मां की हालत गंभीर......

बिलासपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरबा और बिलासपुर जिला में रफ्तार के कहर ने चार लोगों की जान ले ली। पहली घटना बिलासपुर जिला की है, यहां बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार वाहन ने चपेट में कुचल दिया। इस भीषण हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं मृतक की पत्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इसी तरह कोरबा जिला में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गयी है।

सड़क दुर्घटना का पहला मामला बिलासपुर जिला का है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम अमरताल निवासी आकाश अविनाशी का ससुराल बिलासपुर पचपेड़ी क्षेत्र के धुर्वाकारी में है। आकाश अपनी पत्नी रमला और तीन साल की बेटी सौम्या लेकर ससुराल जा रहा था। बाइक सवार आकाश मल्हार से कुछ दूर आगे पकरिया मोड़ के पास पहुंचा ही था, इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में आकाश और बेटी श्रद्धा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं रमला को गंभीर चोटे आई।

हादसे की जानकारी मिलते ही घायल रमला के मायके के लोगों को मिली। जिसके बाद परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से घायल रमला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर के वक्त बुधवारी मुख्य मार्ग साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। इस भीषण हादसे में जहां बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान एक अन्य युवक की भी मौत हो गयी, जबकि तीसरे युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। मृतको की पहचान बुधवारी निवास छोटू चौहान और उसके मामा अमित चौहान के रूप में किया गया है।