CG कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट नहीं….विदेश से आए इस जिले में दो लोग मिले थे कोरोना संक्रमित….इनकी जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट निगेटिव……




डेस्क : छत्तीसगढ़ में विदेशों से आए लोगों में फिलहाल कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी नहीं मिली है। यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) और मालदीव से लौटे बिलासपुर के जो दो लोग कोरोना संक्रमित मिले थे उनकी जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है। सप्ताह भर बाद यह रिपोर्ट आई है।
छत्तीसगढ़ में पैनडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया, 27 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विदेश से 953 लोगों के छत्तीसगढ़ आने की सूचना मिली है। उनमें से अधिकतर की जांच की जा चुकी है। सभी को क्वारेंटीन किया गया है। बिलासपुर के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उनके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे गए थे।
जांच के बाद शनिवार को उसकी रिपोर्ट मिल गई। दोनों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट नहीं पाया गया है। डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, अभी तक कोई खतरा नहीं दिख रहा है, लेकिन लोगों की आवाजाही को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत बढ़ गई है। उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाने और भीड़भाड़ से बचने की बात कही है।