CM ने की बड़ी घोषणा : छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन अकादमी ,अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की नियुक्ति की जाएगी ,खिलाड़ियों की नौकरी के संबंध में CM ने कही ये बात पढ़िये……




नया भारत डेस्क : खेलों के विकास के लिए धनराशि की नहीं होगी कमी ।छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की नियुक्ति की जाएगी
छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगों को दी जाएगी स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी । कोचों की नियुक्ति, खिलाड़ियों की आवासीय सुविधा और डाइट की व्यवस्था के लिए लिया जाएगा बड़े उद्योगों से सीएसआर मद से सहयोग ।
मुख्यमंत्री ने सभी खेल संघों से अच्छे कोच नियुक्त करने का आग्रह किया ।पुलिस और वन विभाग की तरह ही अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी देने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा खेल प्राधिकरण की समिति में खिलाड़ी किए जाएंगे शामिल ।
छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त खेल इकाई की ओर से खेलते हुए ऐसे खिलाड़ी जिन्हें केंद्रीय युवा कार्यक्रम खेल विभाग या पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सीनियर वर्ग का खेल पुरस्कार तथा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार या विक्रम पुरस्कार से अलंकृत किया गया हो।
जिन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीनियर वर्ग के खेल पुरस्कार गुण्डाधूर पुरस्कार, महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान अथवा शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।
जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की खेल इकाई की ओर से खेलते हुए सीनियर वर्ग की ओलम्पिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रमंडल, एशियाड, एशियन चैम्पियनशीप में खेलते हुए पदक प्राप्त किया हो
जिन्होंने छत्तीसगढ़ की खेल इकाई की ओर से खेलते हुए सीनियर वर्ग के व्यक्तिगत खेल की राष्ट्रीय चैम्पियनशीप या राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक या रजत पदक या कास्य पदक प्राप्त किया है।
टीम खेलों में पदक प्राप्त करने वाली टीम का प्रत्येक खिलाड़ी को सरकार ने नौकरी का पहले से ही प्रावधान रखा हुआ है।