CG ब्रेकिंग : IAS सुब्रत साहू को मिला सीएस का प्रभार,जानिए वजह…

सीएस अमिताभ जैन गुरुवार से पखवाड़ेभर की छुट्टी पर जा रहे हैं।

CG ब्रेकिंग : IAS सुब्रत साहू को मिला सीएस का प्रभार,जानिए वजह…
CG ब्रेकिंग : IAS सुब्रत साहू को मिला सीएस का प्रभार,जानिए वजह…

IAS Subrata Sahu got the charge of CS, know the reason

रायपुर, 24 मई।छत्तीसगढ़ के  सीएस अमिताभ जैन गुरुवार से पखवाड़ेभर की छुट्टी पर जा रहे हैं। उनकी जगह एसीएस सुब्रत साहू सीएस के प्रभार पर रहेंगे। बताया गया कि जैन अपनी पुत्री की शादी के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं।
सीएस श्री जैन की पुत्री आदिति की शादी 5 जून को रायपुर में होगी। उनके होने वाले दामाद कमल किशोर यूपी कैडर के आईएएस हैं। कमल किशोर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं।


बताया गया कि आदिति सीएस की छोटी पुत्री है। उनकी बड़ी पुत्री का विवाह कुछ साल पहले हुआ था। श्री जैन की बड़ी पुत्री आईआरएस में है। यहां ललित महल में आदिति, कमल किशोर के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी। अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं। उनके पिता दल्लीराजहरा माइंस में ऑफिसर थे। अमिताभ जैन की स्कूली शिक्षा दल्लीराजहरा में हुई है।