CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान का आंकड़ा किया जारी, जानिए किन सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान....
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर निवार्चन आयोग ने आंकड़ें जारी कर दिया है। प्रथम चरण में कुल 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत और बीजापुर में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर निवार्चन आयोग ने आंकड़ें जारी कर दिया है। प्रथम चरण में कुल 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत और बीजापुर में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरे चरण पर शेष बचे 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रथम चरण के मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से 62 कंट्रोल यूनिट और 123 वीवीपेट बदले गए। केशकाल दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बैलेट बॉक्स जमा कर घर लौटते वक्त मतदान कर्मी हादसे का शिकार हुए. वहीं चुनाव के दौरान कुल 3 स्थानों पर नक्सल वारदात हुई।
देखिए किन सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान