CG भावुक पल: एक साथ 5 शवों का अंतिम संस्कार…नम आंखों से दी गई विदाई...डोली उठने से पहले उठ गई बेटी की अर्थी…3 दिन बाद से शुरू होने वाली थी शादी की रस्में…CM भूपेश ने परिवार से फोन पर की बात…देखें दर्दनाक हादसे का VIDEO......

Chhattisgarh rajnandgao khairagarh accident news 5 people deth news Chhattisgarh rajnandgao khairagarh accident news 5 people deth news : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़ के शोक संतप्त कोचर परिवार से टेलीफोन पर बात कर अपनी संवेदना प्रकट की। बीती रात सड़क दुर्घटना में इस परिवार के पांच सदस्यों की दुःखद मृत्यु हो गई थी।

CG भावुक पल: एक साथ 5 शवों का अंतिम संस्कार…नम आंखों से दी गई विदाई...डोली उठने से पहले उठ गई बेटी की अर्थी…3 दिन बाद से शुरू होने वाली थी शादी की रस्में…CM भूपेश ने परिवार से फोन पर की बात…देखें दर्दनाक हादसे का VIDEO......
CG भावुक पल: एक साथ 5 शवों का अंतिम संस्कार…नम आंखों से दी गई विदाई...डोली उठने से पहले उठ गई बेटी की अर्थी…3 दिन बाद से शुरू होने वाली थी शादी की रस्में…CM भूपेश ने परिवार से फोन पर की बात…देखें दर्दनाक हादसे का VIDEO......

Chhattisgarh rajnandgao khairagarh accident news 5 people deth news : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़ के शोक संतप्त कोचर परिवार से टेलीफोन पर बात कर अपनी संवेदना प्रकट की। बीती रात सड़क दुर्घटना में इस परिवार के पांच सदस्यों की दुःखद मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कोचर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। सड़क दुर्घटना में इस परिवार के श्री सुभाष कोचर और उनकी पत्नी सहित तीन बेटियों की मौत हो गई थी। कोचर परिवार के ये सदस्य बालोद से खैरागढ़ वापस आ रहे थे। इस दौरान सिंगारपुर के पास सड़क दुर्घटना हो गई।

 

 

25 अप्रैल से शुरू थी शादी की रश्में, 2 मई को थी शादी


जैन समाज के लोगों ने बताया कि दो मई को हादसे में जान गवाने वाली वृद्धि कोचर की दो मई को शादी होने वाली थी। जिसकी रश्में 25 अप्रैल से शुरू थी। बताया जा रहा है कि बालोद की शादी से लौटने के बाद कोचर परिवार शादी की तैयारियों में जुटने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया।


 

गुलजार रहने वाले गोलबाजार में अजीब भी खामोशी छाई थी। दोपहर बाद करीब चार बजे जब घर से पांच अर्थियां एक साथ निकलीं तो हर आंखों से आंसू छलक गए। जिसने भी उस दृश्य को देखा उसका दिल बैठ गया। 6 बेटियों के पिता सुभाष कोचर अपनी पत्नी कांति देवी, बेटियों भावना, वृद्धि और पूजा के साथ एक बेटी के ससुराल बालोद गए थे। शादी में शामिल होने की खुशियां थीं, लेकिन घर लौटते समय सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

 

आग में सबकुछ जलकर खाक, मुश्किल से निकाली बॉडी

 

कार दुर्घटना में सबकुछ जलकर खाक हो गया। बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने बॉडी निकाली। कार के मेटल पार्ट्स के अलावा कुछ भी नहीं बचा। पुलिस अधिकारियों का एक अनुमान यह है कि देर रात सामने से आ रही किसी दूसरी गाड़ी को साइड देने के दौरान हादसा हुआ होगा या झपकी आने की वजह से भी हादसा हो सकता है। पेट्रोल टैंक फुल होने की वजह से पेट्रोल लीक हुआ होगा और पुल से टकराने की वजह से स्पार्क के कारण आग लगी होगी। दरवाजे लॉक होने के कारण वे बाहर भी नहीं निकल पाए होंगे।

लक्ष्मी के रूप में पहली बेटी ने जन्म लिया। धीरे-धीरे कारोबार बढ़ने लगा। 6 बेटियों के पिता के लिए सच में एक-एक बेटी लक्ष्मी का रूप थी, क्योंकि छोटी सी साइकिल मेंटेनेंस की दुकान बड़े शोरूम में बदल गई थी। उन्होंने तीन बेटियों की शादी कर दी थी, जबकि तीन अन्य बेटियों की शादी होनी बाकी थी। अपने समाज ही नहीं, बाकी लोगों के बीच भी सुभाष कोचर अपने स्वभाव के कारण घुले-मिले थे। यही वजह है कि खैरागढ़ की अधिकांश दुकानें स्वस्फूर्त दुकानें बंद रहीं।

 

 

 

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक यह परिवार बालोद जिला में शादी समारोह अटेंड करके खैरागढ़ वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दरमियान शिकारपुर गांव के पास उनकी ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसमें बैठे पांचों लोग कार से निकल ही नहीं पाए. कार में बैठे सभी लोग एक ही परिवार के थे. इस मामले में पुलिस अभी जांच में जुट गई है. साथी फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही है.(Rajnandgaon Car Accident News)

जिंदा जले पांच लोग

आशंका जताई जा रही है  पुलिया से टकराने के बाद ऑल्टो कार पलट गई होगी जिसके बात उसमें आग लग गई. यह हादसा रात करीब 2 बते के आसपास हुआ. हादसे में मरने वालों में खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर उनकी पत्नी और 20-25 वर्ष की उनकी तीन बेटियां शामिल हैं.(Rajnandgaon Car Accident News)

 घटना की सूचना पाकर थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लग गई है. जांच के बाद ही घटना की सही वजह सामने आएगी.(Rajnandgaon Car Accident News)