Sahara India Refund बड़ा ऐलान: सहारा इंडिया जल्द से जल्द लौटाएगा गरीब जनता का पैसा… सरकार ने पूछा- सहारा समूह कब लौटाएगा लोगों का पैसा…इस पर भी दिया बड़ा आदेश…
Sahara India Refund: हाई कोर्ट ने सहारा इंडिया (Sahara India) की विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं के जमा पैसों के भुगतान को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 27 अप्रैल तक जानकारी मांगी है। Sahara India Refund Sahara India Refund बड़ा ऐलान: सहारा इंडिया जल्द से जल्द लौटाएगा गरीब जनता का पैसा… सरकार ने पूछा- सहारा समूह कब लौटाएगा लोगों का पैसा…इस पर भी दिया बड़ा आदेश… Sahara India Refund Sahara india news Sahara india lattest news Sahara india refund news Sahara india breking Sahara india update Sahara India Refund




Sahara India Refund: हाई कोर्ट ने सहारा इंडिया (Sahara India) की विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं के जमा पैसों के भुगतान को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 27 अप्रैल तक जानकारी मांगी है। कोर्ट ने जानना चाहा है कि जनता के पैसे उन्हें किस तरह और कितनी जल्दी लौटाया जाएगा। न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने प्रमोद कुमार सैनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि 27 अप्रैल तक अगर नहीं बताया जाता है तो हाई कोर्ट उचित आदेश पारित करेगा।(Sahara india refund news ) (Sahara india breking ) (Sahara india update )
सहारा इंडिया (Sahara India Pariwar) ग्रुप में विभिन्न स्कीमों में लोगों के करोड़ों रुपये फंसे हैं. पैसा कब और कैसे मिले इसको लेकर इसमें निवेश करने वाले लोग कई सालों से परेशान हैं.(Sahara india refund news ) (Sahara india breking ) (Sahara india update )
इस मामले में लगातार कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है और पटना हाई कोर्ट सख्त है. ऐसे में सुनवाई के दौरान पटना हाई कोर्ट ने कंपनी से 27 अप्रैल को स्पष्ट जवाब मांगा है. इसके बाद उस दिन कोर्ट उचित आदेश पारित करेगा..(Sahara India Refund ) ( Sahara india news )
(Sahara india lattest news)
दो हजार से ज्यादा हस्तक्षेप याचिकाएं दायर: Sahara India Refund
पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने प्रमोद कुमार सैनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए, सीधे तौर पर कहा कि 27 अप्रैल तक कंपनी यह बताए कि जनता का पैसा कब तक लौटाया जाएगा.(था.(Sahara India Refund ) ( Sahara india news )
(Sahara india lattest news)
जो कंपनी के विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं द्वारा जमा किया गया है. कोर्ट को याचिकाकर्ता के अधिवक्ताओं ने बताया कि अदालत में दो हजार से ज्यादा हस्तक्षेप याचिकाएं दायर हैं. सहारा की कई स्कीमों की अवधि पूरी होने बाद भी पैसे नहीं लौटाए जा रहे. इस पूरे मामले में अब पटना हाई कोर्ट ने 27 अप्रैल तक का समय दिया है..(Sahara India Refund ) ( Sahara india news )
(Sahara india lattest news)
हाई कोर्ट की एकल पीठ ने सहारा समेत कई नन बैंकिंग कंपनियों से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है. बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार समेत भारतीय रिजर्व बैंक, सेबी, ईओयू और कंपनी रजिस्ट्रार को पक्षकार बनाने का निर्देश दिया था.(Sahara india refund news ) (Sahara india breking ) (Sahara india update )
कोर्ट ने इनसे यह जानना चाहा था कि जिन लोगों ने सहारा इंडिया के विभिन्न स्कीमों में अपना पैसा जमा किया है, उसे उन्हें लौटाने की दिशा में क्या कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों को पक्षकार बनाने का भी कोर्टी ने निर्देश दिया था.(Sahara India Refund
Sahara india news
Sahara india lattest news
Sahara india refund news
Sahara india breking
Sahara india update
Sahara India Refund)