CG ब्रेकिंग : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अगला चुनाव लड़ने से किया इंकार, मुख्यमंत्री पद को लेकर कही यह बड़ी बात…देखे वीडियो…
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो चूका है। इस बिच उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अगला चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उन्होंने नए लोगों को मौका देने की बात कहते हुए कहा कि पार्टी के साथ वे बने रहेंगे, जब भी वे वोट डालेंगे, कांग्रेस को ही डालेंगे। उनका आजीवन वोट कांग्रेस को पड़ेगा।




अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो चूका है। इस बिच उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अगला चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उन्होंने नए लोगों को मौका देने की बात कहते हुए कहा कि पार्टी के साथ वे बने रहेंगे, जब भी वे वोट डालेंगे, कांग्रेस को ही डालेंगे। उनका आजीवन वोट कांग्रेस को पड़ेगा।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं 71 साल का हो गया हूं, लेकिन शारीरिक तौर पर दुर्बलता महसूस नहीं होती है। काफी कुछ काम कर सकता हूं। 75 साल पार होने के बाद भी लोगों को सक्रिय देखते हैं। लेकिन यह स्वयं के निर्णय लेने की बात होती है कि अब दूसरी जिम्मेदारियों के साथ जोड़ना चाहिए।
मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने पर वर्तमान कप्तान का नाम ही अगली सीरिज के लिए सबसे पहले सामने आएगा। किन्हीं कारणों से अगर दूसरे नामों पर विचार किया जाता है, और मेरा भी नाम भी विचार में आता है, तो मुझे खुशी होगी। लेकिन जिसको भी मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, उनके साथ हम सबको एक टीम के तौर पर काम करना है।
#ChhattisgarhElections2023 डिप्टी सीएम @TS_SinghDeo ने सीएम बनने को लेकर दिया बड़ा बयान. इस बार का बयान थोड़ा हटकर और मार्मिक. @gyanendrat1 @ravikantabp pic.twitter.com/mP5mpbyiGS
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) November 18, 2023