CG ब्रेकिंग : कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का लिया फैसला, राजा देवेंद्र प्रताप का होगा निर्विरोध चुनाव....
राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि विपक्षी दल कांग्रेस भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इस स्थिति में अब भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया हैं।
रायपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि विपक्षी दल कांग्रेस भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इस स्थिति में अब भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया हैं। हालांकि विधायकों के संख्या के आधार पर भी बात करें तो यह सीट भाजपा के खाते में जा रही थी लिहाजा कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया हैं।
इस मसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, यह स्पष्ट है हम अपने दल से किसी को खड़ा नहीं कर पाएंगे। हमारे पास सदन में सिर्फ 35 विधायकों का आंकड़ा है। इसलिए हम किसी को अपने दल से खड़ा नहीं करेंगे।
बता दें कि कल यानी बुधवार को ही राजा देवेंद्र प्रताप राजधानी पहुंचे थे। यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओ से भेंट की और उनका आभार जताया।
Pratigya Rawat
