CG - कांग्रेस नेता की हत्या : धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता की हत्या, खून से सनी मिली लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस....
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कांग्रेस नेता ही हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कांग्रेस नेता को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया है।




सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कांग्रेस नेता ही हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कांग्रेस नेता को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया है। कांग्रेस नेता की लाश मिलने सनसनी मच गई है। शव पर जख्म के कई गहरे निशान मिले है। पुलिस आशंका जता रही है कि कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल की हत्या धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से की गई। फिलहाल आरोपियों ने इस घटना क्यों अंजाम दिया और इसके पीछे का कारण क्या था? इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
दरअसल, बरमकेला थाना क्षेत्र के सिंगारपुर की सड़क किनारे मंगलवार की रात हरिनाथ पटेल की लाश मिली थी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और फाॅरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हरिनाथ को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरिनाथ ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य थे और आसपास के गांव में सक्रिय थे।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम कमरीद निवासी हरिनाथ मंगलवार की शाम किसी काम से सिंगापुर गए थे। इस दौरान घर लौटते वक्त आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस अनुमान लगा रही है कि आरोपी एक से ज्यादा थे। हालांकि हत्या का कारण क्या था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले में कांग्रेस नेता के करीबियों से पूछताछ कर रही है।
इधर, इस घटना के बाद सारंगढ़ कांग्रेस में आक्रोश है। पुलिस से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीँ, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।