*पल भर में बाइक हो गई चोरी वाहन मालिक रह गया हक्का बक्का...*

संदीप दुबे

*पल भर में बाइक हो गई चोरी वाहन मालिक रह गया हक्का बक्का...*

 

 

संदीप दुबे

 

भैयाथान   -   बीती रात पकनी निवासी प्रेम कुशवाहा अपने निजी कार्य करके भैयाथान से वापस पकनी की ओर अपने घर जा रहे थे इसी बीच भैयाथान से महज 1 किलोमीटर दूर जाने पर ग्राम मोहली में किराना दुकान में कुछ समान लेने के लिए रुके ही थे की पल भर में ही किसी अज्ञात  व्यक्ति उनका बाइक उठाकर चला गया  तमाम कोसिसो के बाद भी उनकी बाइक नही मिला .. क्योंकि मौके पर तुरंत ही बाइक का चोरी हो जाना कई प्रकार के बातों को सोचने पर मजबूर करता है ..इस घटना की रिपोर्ट आज उन्होंने थाना झिलमिली में की है  । झिलमिली पुलिस इस घटना की जाँच में जुटी गयी है  इस तरह से चोरों के हौसले आखिर इतने बुलंद कैसे है की वाहन मालिक के सामने से पल भर में चोरी कर लिए ..