CG- टैक्स फ्री का ऐलान BIG NEWS: CM भूपेश ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की.... मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों के साथ देखी फ़िल्म......

Chief Minister Bhapesh Baghel announced to make the film tax free after watching the film 'Bhulan The Maze' रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों के साथ राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त भूलन द मेज मूवी देखी। मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने 'भूलन द मेज' फ़िल्म देखने के बाद फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। उन्होंने फिल्म के निर्माता निदेशक एवं कलाकारों को बधाई दी। (Chief Minister Bhapesh Baghel announced to make the film tax free after watching the film 'Bhulan The Maze')

CG- टैक्स फ्री का ऐलान BIG NEWS: CM भूपेश ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की.... मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों के साथ देखी फ़िल्म......
CG- टैक्स फ्री का ऐलान BIG NEWS: CM भूपेश ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की.... मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों के साथ देखी फ़िल्म......

Chief Minister Bhapesh Baghel announced to make the film tax free after watching the film 'Bhulan The Maze'

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों के साथ राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त भूलन द मेज मूवी देखी। मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने 'भूलन द मेज' फ़िल्म देखने के बाद फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। उन्होंने फिल्म के निर्माता निदेशक एवं कलाकारों को बधाई दी। (Chief Minister Bhapesh Baghel announced to make the film tax free after watching the film 'Bhulan The Maze')

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि-यह फिल्म गांव की व्यवस्थाओं को लेकर बनी है। भूलन कांदा जो जंगलों में पाया जाता है उस पर आधारित स्टोरी है। इसमें दिखाया गया है कि मूवी के हीरो भकला वह शहर में आकर किस प्रकार से गोल गोल चक्कर लगा रहा है। दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है। इस मूवी के कलाकारो ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं समझता हूं कि यह मूवी सभी को देखनी चाहिए। (Chief Minister Bhapesh Baghel announced to make the film tax free after watching the film 'Bhulan The Maze')

 

 

नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म भूलन द मेज छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर यह फ़िल्म आधारित है। इसका निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है। ऐसी लोकमान्यता छत्तीसगढ़ में है कि जंगल में भूलन के पौधे पर पैर पड़ जाने से आदमी रास्ता भूल जाता है। (Chief Minister Bhapesh Baghel announced to make the film tax free after watching the film 'Bhulan The Maze')