CG - महिला पार्षद की पिटाई : महिलाओं ने बीजेपी की महिला पार्षद को घर से निकाल कर बीच सड़क पर पटका, हो सकता था बड़ा हादसा, इस वजह से महिलाओं ने उठाया ये कदम.....
जिले से महिला पार्षद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दुकान टूटने से नाराज महिलाओं ने घर में घुसकर महिला पार्षद की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिलाओं ने पार्षद को घर से खींचते हुए निकाला और हाइवे पर लाकर पटक दिया।




बालोद। जिले से महिला पार्षद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दुकान टूटने से नाराज महिलाओं ने घर में घुसकर महिला पार्षद की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिलाओं ने पार्षद को घर से खींचते हुए निकाला और हाइवे पर लाकर पटक दिया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बालोद जिले के गुरुर में विवादित व्यावसायिक परिसर की 49 दुकानों को प्रशासन व नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर चला दिया। सुबह लोगों के नींद खुलने से पहले ही प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और 49 दुकानों को नष्ट कर कर दिया। इस कार्रवाई का विरोध करने विधायक पूर्व विधायक तो पहुंचे थे पर पार्षद नजर नहीं आईं। इसके अलावा व्यवसायिक परिसर के खिलाफ पार्षद हाईकोर्ट भी गईं थीं। जिससे नाराज व्यापारियों की पत्नियों ने महिला पार्षद को घर से निकलकर सड़क पर घसीटा और पटक हाइवे पर पटक दिया। बताया जा रहा है कि धक्का देने के पहले एक ट्रक गुजर रहा है जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है।