CG ब्रेकिंग : बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, इन्हें बनाया जा सकता है शिक्षा मंत्री.....

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सांसदी और विधायकी को लेकर कश्मकश खत्म हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख मतों से हराने वाले बृजमोहन अग्रवाल आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निवास स्थान पर जाकर अपना इस्तीफा सौपेंगे।

CG ब्रेकिंग : बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, इन्हें बनाया जा सकता है शिक्षा मंत्री.....
CG ब्रेकिंग : बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, इन्हें बनाया जा सकता है शिक्षा मंत्री.....

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सांसदी और विधायकी को लेकर कश्मकश खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। वो प्रदेश में 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख मतों से हराने वाले बृजमोहन अग्रवाल आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निवास स्थान पर जाकर अपना इस्तीफा सौपेंगे। इस्तीफा को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अग्रवाल ने कहा बहुत दुखी मन से इस्तीफा दे रहा हूं। केंद्रीय मंत्रीमंडल को लेकर कहा उम्मीदे अभी भी कायम है। 

गौरतलब है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व में मीडिया से चर्चा में कहा था कि मुझे मंत्री और सांसद में क्या रहना है, यह पार्टी तय करेगी। मैं अभी छह महीने मंत्री रह सकता हूं। आगे जो भी फैसला होगा, वो पार्टी के निर्देश के अनुसार होगा. मुख्यमंत्री जिस दिन कहेंगे, उस दिन इस्तीफा दे दूंगा। 

केदार कश्यप को मिल सकता है प्रभार

इधर, चर्चा इस बात पर बहस जारी है कि अगर मंत्री पद बृजमोहन अग्रवाल छोड़ते हैं, तो फिर शिक्षा मंत्री का प्रभार किसके पास जायेगा। चर्चा है कि केदार कश्यप को शिक्षा मंत्री का प्रभार दिया जा सकता है। दरअसल केदार कश्यप पूर्व में भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। रमन कार्यकाल में उन्हें शिक्षा मंत्री का चार्ज मिला था। मंत्रीमंडल में फेरबदल और नये मंत्री को शामिल करने जैसी अभी कोई सुगबुगाहट नहीं हैं। हालांकि एक चर्चा ये भी है कि अभी कुछ दिन और बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री बनाये रखा जा सकता है।