CG बिग न्यूज़ :राजधानी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश….हिंदुत्व आस्था पर पुनः प्रहार ! कवर्धा के बाद राजधानी रायपुर में दो समुदायों के बीच झंडा फाड़ने पर विवाद, दोनों पक्षों पर FIR….रायपुर पुलिस ने शांति बनाए रखने अपील…..भारी संख्या में फोर्स तैनात……




डेस्क : रायपुर शहर के टिकरापारा इलाके में जबरदस्त हंगामा हो गया। एक जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए मारपीट हुई। दोनों गुट एक दूसरे को उकसाने वाली नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए कई। सैकड़ों हुड़दंगियों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया। डेढ़ घंटे तक टिकरापारा थाने के बाहर सड़क पर बवाल होता रहा।
थाने के बाहर हंगामा कर रहे युवकों ने डिवाइडर पर लगे झंडे को तोड़ा और भड़काऊ नारेबाजी करने लगे। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने युवकों को खदेड़ा। भीड़ में शामिल युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, मगर कुछ देर के लिए इलाके का पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया
सिटी SP तारकेश्वर पटेल मौके पर पहुंचे। हालात को भांपते हुए सैकड़ों जवानों की टीम टिकरापारा थाने के पास पहुंची। अलग-अलग इलाकों की पेट्रोलिंग टीम, कई थानों के थानेदार, DSP एक-एक कर थाने पहुंचने लगे। संतोषी नगर चौक, मोती नगर गोकुल नगर के इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग की टीमों से सर्च ऑपरेशन किया। हुड़दंग करने वालों को हिरासत में लिया गया। लोगों को फटकारते हुए पुलिस घरों में रहने को कहा।
मोती नगर इलाके में कुछ युवक एक जुलूस निकाल रहे थे । बृजनगर बस्ती से गुजरने के दौरान डीजे के बॉक्स से कुछ तोरण टूटे इसी बात को लेकर दो गुटों में जबरदस्त विवाद हो गया।देर रात पुलिस की टीम बस्ती में पहुंची और यहां लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की पेट्रोलिंग देर रात तक इस इलाके में होती रही। घटनास्थल के आसपास अब CCTV फुटेज पुलिस खंगाल रही है,ताकि विवाद के असल वजह तक पहुंचा जा सके। इलाके में रहने वाले लोगों से भी पुलिस इस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
थाना टिकरापारा में 6 दिसंबर को घटित घटना के सम्बंध में
रायपुर के थाना टिकरापारा क्षेत्र में एक जुलूस निकाला जा रहा था. मोहम्मद रजा के द्वारा थाने में करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार बृजनगर क्षेत्र में स्तिथ एक मदरसे के सामने से निकलते वक़्त जुलूस में शामिल सूर्या निर्मलकर, अंगेश साहू एवं सचिन के द्वारा मदरसे में लगे झंडे के फटने के विवाद पर गाली-गलौज और मारपीट करने की रिपोर्ट पर इन आरोपियों के विरुद्ध FIR क्रमांक 548/21 धारा 294, 323, 506, 34 दर्ज की गयी है।
थाने में रिपोर्ट कराने रिपोर्टकर्ता के साथ मुहल्ले के बहुत सारे लोग आए थे, जिन्हें नियंत्रण करने थाने में तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया। पुलिस बल द्वारा अतिरिक्त लोगों को वहाँ से वापस भेजा गया। वापस जाते वक़्त कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा रास्ते में लगे भगवा झंडे को गिराने की कोशिश की गयी, जिस पर 15-20 युवकों पर FIR क्रमांक 549/21 धारा 295, 295A, 147 दर्ज की गयी है।
क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। क्षेत्र में शांति है। शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी प्रकार की अफ़वाहों पर विश्वास न करें। पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।