CG Assembly Election Results : छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, फिर EVM में दर्ज मतों की गणना, कल सुबह इतने बजे से शुरू होगी काउंटिंग....

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हो चुका है। अब मतगणना होना बाकी है। वोटों की गिनती के लिए एक ही दिन शेष है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता ले रही हैं। 

CG Assembly Election Results : छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, फिर EVM में दर्ज मतों की गणना, कल सुबह इतने बजे से शुरू होगी काउंटिंग....
CG Assembly Election Results : छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, फिर EVM में दर्ज मतों की गणना, कल सुबह इतने बजे से शुरू होगी काउंटिंग....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हो चुका है। अब मतगणना होना बाकी है। वोटों की गिनती के लिए एक ही दिन शेष है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता ले रही हैं। 


मतगणना के एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम जानकादी दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। मतगणना के लिए 90 विधानसभा क्षेत्र में 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 90 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। डाक मत पत्रों की गिनती के 30 मिनट बाद EVM में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ होगी। 

रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, मतगणना हॉल में फोन ले जाना प्रतिबंध होगा। मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। 14 टेबल पर EVM में डाले गए मतों की गणना होगी। साथ ही मतगणना और सारणीकरण की वीडियोग्राफी भी होगी। 

बता दें कि मतगणना हाल में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। इसके बाद 8 बजे पोस्टल बैलेट की गणना होगी, तब जाकर 8.30 बजे से ईवीएम मतों की गणना शुरू होगी।