CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हादसे में माँ की मौत, बेटा गंभीर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. मरवाही क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को अपने चपेट में ले लिया.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. मरवाही क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही मां की मौत हो गई. वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, समुदलयी मंदिर से घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे को लोहारी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में लिया. मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे का इलाज जारी है. मृतक सरस्वती और घायल बेटा रामकुमार नेटी पसान थाना क्षेत्र के तुलमुल कर्री के निवासी हैं. घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर को मरवाही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मरवाही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
Shristi Pandey
