CG ACCIDENT NEWS : बस में लगी भीषण आग, यात्रियों का हुआ बुरा हाल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में यात्रियों से चलती बस में भीषण आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में यात्रियों से चलती बस में भीषण आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई। घटना बांधामुड़ा इलाके में देर रात 3 बजे के आसपास हुई।
जानकारी के मुताबिक, मनीष ट्रेवल्स की बस प्रयागराज से दुर्ग जा रही थी। मध्यप्रदेश बॉर्डर क्रॉस करने के बाद जैसे ही बस गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पहुंची, तो बस के टायर में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने बस को बांधामुड़ा गांव में रोक दिया। बस में आग लगने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। एक-एक कर सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
Shristi Pandey
