CG: पत्नी, ससुर व दूसरे पति ने मिलकर पहले पति को उतारा मौत के घाट... गड्ढा खोद शव दफनाया... ऐसे हुआ खुलासा....

Wife father-in-law and second husband together killed first husband

CG: पत्नी, ससुर व दूसरे पति ने मिलकर पहले पति को उतारा मौत के घाट... गड्ढा खोद शव दफनाया... ऐसे हुआ खुलासा....
CG: पत्नी, ससुर व दूसरे पति ने मिलकर पहले पति को उतारा मौत के घाट... गड्ढा खोद शव दफनाया... ऐसे हुआ खुलासा....

Crime News 

कवर्धा। पत्नी, ससुर व मृतक के पत्नी के दूसरे पति ने मिलकर पहले पति को मौत के घाट उतारा। पुलिस से पकड़े जाने के डर से गढ्डा खोदकर शव को दफना दिये थे। घटना को अंजाम देकर 03 आरोपीगण जिले को छोड़कर फरार हो रहे थे। कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र का मामला है।

कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर में ग्राम पंचायत पंडरीपानी से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पंडरीपानी में मृतक सुरेश मरावी पिता लल्ला मरावी उम्र 40 साल निवासी पंडरीपानी जिला कबीरधाम को गांँव में पता तलाश कराने पर कोई पता नहीं चला, तब उसके ससुर बुधवाराम के घर अपने पहचान के व्यक्ति को भेजकर पता कराया गया। पता करने गये व्यक्ति द्वारा ससुर बुधवाराम मरकाम के घर गया, जहां बुधवराम के घर के आंगन व दिवाल में खून के छींटे लगा होना दिखाई देना व बुधवाराम के घर में नहीं होना बताने की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया। 

पुलिस टीम ग्राम पंडरीपानी की ओर रवाना हुये। दौरान सदेही सदर बुधवाराम मरकाम, सुखबती मरकाम एवं अमरदयाल मरकाम निवासी फिटारी म.प्र. को घेराबंदी कर पकड लिया गया। जिसे साथ लेकर ग्राम पंडरीपानी पहुंचे जहां बुधवाराम मरकाम के घर के आंगन का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बुधवाराम के घर आंगन व दीवाल में खून के छीटे दिखाई दिया, बुधवाराम, सुखबती एवं अमरदयाल से लगातार पूछताछ किया गया।

पूछताछ दौरान बताये कि मृतक अपनी पत्नी सुखबती को ले जाने की बात को लेकर विवाद लडाई झगडा करने लगा, तब हम तीनो एक साथ मिलकर सुरेश मरावी के सिर को लोहे के सब्बलनुमा सरिया, लकडी के मुसल एवं डण्डा से लगातार वार करते हुये हत्या कर दिये। घटना की बात छीपाने के लिये मृतक सुरेश के सिर एवं पैर को दो अलग अलग बोरीयों में भरकर रस्सी बांधकर लकडी की बल्ली में फंसाकर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुये, गाँव के धोबा नदी तालाब पास कीचड दलदल मिट्टी को हटाकर सुरेश के मृत शरीर को छीपा कर सुबह सुबह गाँव छोडकर चुपके से भाग रहे थे बताया गया। 

मौके पर उपस्थित नियुक्त किये गये कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार की उपस्थित में बुधवाराम मरकाम, सुखबती एवं अमरदयाल की निशानदेही पर बताये स्थान का उत्खनन कराया गया। उत्खनन दौरान एक पुरूष का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान पंचनामा परिजनों एवं गवाहों से कराया जाकर मौके पर विधिवत् सम्पूर्ण पंचनामा कार्यवाही मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मौके पर देहाती अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपीगणों 1/ बुधवा राम मरकाम पिता बुंधवाराम मरकाम उम्र 65 साल साकिन पंडरीपानी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम छ.ग., 2/ सुखबती मरावी पति अमरदयाल उम्र 35 साल साकिन पंडरीपानी हाल फिटारी थाना समनापुर जिला डिण्डौरी म.प्र. 3/ अमरदयाल पिता नर्बद सिंह मरकाम उम्र 25 साल साकिन फिटारी थाना समनापुर जिला डिण्डौरी म.प्र. से सघन पूछताछ कर पृचक पृथक मेमोरेण्डम कथन लिया गया। 

जो अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में घटना को कारित कर जुर्म स्वीकार किये मुताबिक मेमोरेण्डम के घटना में प्रयुक्त आलाजरब को जप्त किया गया, जो आरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य संकलित कर आरोपीगणों के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर से थाना आकर असल अपराध क्रमांक 12/24 धारा 302, 201, 34 भादवि पंजीबध्द किया जाकर आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। मामला अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाता है।