CG - सुकमा जिले के कोंटा में जादू - टोने के शक में हुई हत्या जांच करेगी आम आदमी पार्टी...




आम आदमी पार्टी ने गठित की जांच समिति पुलिस परिवार के साथ घटित मॉब लीचिंग में हुई पाच लोगो की हत्याओं का करेगी जाँच
सुकमा जिले के कोंटा में जादू - टोने के शक में हुई हत्या जांच करेगी आम आदमी पार्टी
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के निर्देश पर सुकमा जिले के कोंटा में जादू टोने के शक में हुई हत्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान के नेतृत्व में आठ सदस्य जांच समिति का गठन किया है।
जाँच समिति के सदस्यगण :-
1. समीर खान
2. सुरेश कवासी
3. अनिल दुर्गम
4. बल्लू भवानी
5. लकेश कवासी
6. नरेंद्र नाग
7. राकेश कश्यप
8. गणपत मुरियाम
गठित जाँच समिति के सदस्य प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर परिजनों व ग्रामवासियों से बैठक/चर्चा कर रिपोर्ट तैयार कर अपना प्रतिवेदन आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करेंगे।