CG 2 सगी बहनो की मौत : कार ने साईकिल में सवार दो सगी बहनों को रौंदा……दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौक़े पर मौत…..मातम में बदली भाई-दूज की खुशियां…..पूरे गांव में शोक का माहौल….

CG 2 सगी बहनो की मौत : कार ने साईकिल में सवार दो सगी बहनों को रौंदा……दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौक़े पर मौत…..मातम में बदली भाई-दूज की खुशियां…..पूरे गांव में शोक का माहौल….

राजनांदगांव, 6 नवंबर। डोंगरगढ़-तुमड़ीबोड मार्ग में स्थित मुडपार में शनिवार शाम को एक कार ने दो सगी बहनों को चपेटे में ले लिया। कार के रौंदने से दो बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के ठोकर से दो बहने अलग-अलग जा गिरी। दो बहनें मुडपार से सटे डुण्डेरा की रहने वाली है। हादसे की खबर के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मनीषा और ललिता विश्वकर्मा साईकिल से मुडपार गांव से गुजर रही थी। इसी बीच राजनांदगांव आ रही एक आल्टो कार ने दोनो को सामने से ठोक दिया। कार की मार लगने के बाद दोनों काफी दूर जाकर गिरी। हादसे के चलते दोनो ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ते में चक्काजाम कर दिया।

दुर्घटना की खबर के बाद डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि डोंगरगढ़ निवासी सुनील सहारे राजनांदगांव की ओर से जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार ने दो बहनों  को रौंद दिया।

घटना के संबंध में एसडीओपी पटेल ने में बताया कि सडक़ हादसे में दो बहनों की मौत हुर्ईहै। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर चक्काजाम करते ग्रामीण काफी गुस्से में थे। डोंगरगढ़ एसडीएम गिरीश रामटेके ने ग्रामीणों को समझाईश देते जल्द ही बे्रकर और स्टॉपर की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। अगले पखवाड़े भर के भीतर सडक़ में बे्रकर लगाने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया।