CBSE Board Pariksha Sangam: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लांच किया नया पोर्टल, अब परीक्षा संगम पर मिलेगा रिजल्ट ...पढ़े पूरी खबर....

CBSE Board Pariksha Sangam: CBSE has launched a new portal for the students of class 10th and 12th, now the result will be available at the examination sangam ... read full news .... CBSE Board Pariksha Sangam: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लांच किया नया पोर्टल, अब परीक्षा संगम पर मिलेगा रिजल्ट ...पढ़े पूरी खबर....

CBSE Board Pariksha Sangam: सीबीएसई ने  10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लांच किया नया पोर्टल, अब परीक्षा संगम पर मिलेगा रिजल्ट ...पढ़े पूरी खबर....
CBSE Board Pariksha Sangam: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लांच किया नया पोर्टल, अब परीक्षा संगम पर मिलेगा रिजल्ट ...पढ़े पूरी खबर....

CBSE Board Pariksha Sangam:

 

परीक्षा संगम पोर्टल Parikshasangam.cbse.gov.in के तीन सेक्शन हैं- स्कूल (Ganga), रीजनल ऑफिस (Yamuna) और हेड ऑफिस (Saraswati). यह नया परीक्षा संगम टैब cbse.gov.in – मुख्य वेबसाइट, SARAS,परिणाम और शैक्षणिक वेबसाइट में पहले से मौजूद टैब के अतिरिक्त है. (CBSE Board Pariksha Sangam)

परीक्षा संगम पोर्टल: 

स्कूल सेक्शन के तहत, परीक्षा संदर्भ सामग्री, परीक्षा पूर्व गतिविधियों, परीक्षा गतिविधियों, स्कूल डिजिलॉकर और परीक्षा के बाद की गतिविधियों, संचार और एक एकीकृत भुगतान प्रणाली उपलब्ध कराई गई है. वहीं रीजनल ऑफिस सेक्शन के तहत, परीक्षा संदर्भ सामग्री सहित कई उप-अनुभाग उपलब्ध कराए गए हैं. (CBSE Board Pariksha Sangam) 

सीबीएसई रिजल्ट की घोषणा जल्द: 

बीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. बोर्ड परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट Cbseresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. बता दें कि इस साल बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की थी. उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा. (CBSE Board Pariksha Sangam)

रिजल्ट वेबसाइट के साथ डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगा:

बीएसई टर्म 2 रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र cbseresults.nic.in, digilocker.gov.in या results.gov.in का उपयोग कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड और एक्सेस करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर का उपयोग करना होगा. (CBSE Board Pariksha Sangam)

कब चालू होगा पोर्टल:

पोर्टल को जल्द ही चालू किया जाएगा क्योंकि कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी सप्ताह शरू होने वाली है. वहीं छात्र सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा के रिजल्ट को इस वेबसाइट के लिंक के माध्यम से भी देख सकते हैं. बता दें कि यहां से स्कूल के रिजल्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं. छात्र किसी भी तरह की समस्या होने पर पोर्टल के जरिए स्कूल से संपर्क साध सकते हैं.  (CBSE Board Pariksha Sangam)