Car Discount Offers: टाटा एवं होंडा की कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्दी उठाये लाभ...
Car Discount Offers: Bumper discount on Tata and Honda cars, avail early... Car Discount Offers: टाटा एवं होंडा की कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्दी उठाये लाभ...




Car Discount Offers:
अगर आपने भी कार खरीदने का मन बना लिया है तो आपके लिए बंपर डिस्काउंट के साथ कार खरीदने का शानदार मौका है। दरअसल होंडा एवं टाटा मोटर्स ने अपनी कारों के लिए जून महीने में जिस अकाउंट जारी कर दिए हैं। अगर आप होंडा की कार खरीदना चाहते हैं तो आपको 27,400 रूपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं अगर आप टाटा मोटर्स की कार खरीदते हैं तो आपको इस पर 60 रुपये हजार तक की भारी डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है। तो चलिए हम आपको इन दोनों ऑफर्स के बारे में बताते हैं। (Car Discount Offers)
अगर आप भी कार लेने का मन बना रहे हैं तो जून का महीना आपकी प्लानिंग को बजट वाला बना सकता है। दरअसल होंडा और टाटा मोटर्स ने अपनी कारों के लिए जून डिस्काउंट ऑफर्स जारी कर दिए हैं। अगर आप होंडा की कार खरीदना चाहते हैं, तो मैक्सिमम 27,400 रूपए की बचत कर सकते हैं। वहीं टाटा मोटर्स की कार पर 60 हजार तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें एक्सचेंज बोनस, लॉयलटी बेनिफिट, कैश डिस्काउंट ऑफर्स शामिल हैं। (Car Discount Offers)
तो चलिए इन दोनों कंपनियों के मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानते हैं…
डिस्काउंट- 27400 रुपए:
न्यू होंडा अमेज में 5000 कैश डिस्काउंट, 5000 रुपए का ही एक्सचेंज डिस्काउंट, 7000 का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ आपको होंडा की न्यू अमेज पर कुल 27400 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 420 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस दिया गया है और यह कार 1.2 लीटर के i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन में मिलती है। इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो यह 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 99bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.56 लाख रुपए है। (Car Discount Offers)
होंडा सिटी 4 जनरेशन:
डिस्काउंट- 12000 हजार रुपए: इसमें 5,000 हजार रूपए का लॉयल्टी बोनस और 7,000 हजार रूपए का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस के साथ इस कार की खरीद पर टोटल 12,000 हजार रुपए की महाबचत कर सकते हैं। यह ऑफर्स सिर्फ पेट्रोल वर्जन पर दिए जा रहे हैं। बेसिक कीमत की बात करें तो होंडा सिटी की फोर्थ जनरेशन कार 9.94 लाख रुपए में मिलती है, जो 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर वाला i-VTEC इंजन के साथ आती है। इसमें आपको 10 km/लीटर के माइलेज के अलावा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। सेफ्टी फीचर्स में इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ABD, एयर बैग्स, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं। (Car Discount Offers)
होंडा जैज:
डिस्काउंट- 25947 रुपए: होंडा जैज कार की खरीद पर आप 25947 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 5000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट या 5947 रुपए की FOC एक्सेसरीज का ऑप्शन मिलता है। वहीं एक्सचेंज डिस्काउंट में आपको 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर पर 7,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही कस्टमर लॉयल्टी बोनस पर आपको 5000 रुपए की छूट भी मिलती है. (Car Discount Offers)
होंडा WR-V:
डिस्काउंट- 27000 रुपए: होंडा WR-V की बात करें तो जून महीने में इसकी खरीद पर आप 27000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपए लॉयल्टी बोनस और लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस 7000 का मिलता है। इसके साथ ही 5000 रुपए का कैश डिस्काउंट भी मिलता है। (Car Discount Offers)
टाटा हैरियर:
डिस्काउंट- 60 हजार रुपए: हैरियर टाटा की ग्राहकों की पसंदीदा कारों में से एक है। लुक्स, परफॉर्मेंस और डायनिमिक्स के मामले में ये कार काफी शानदार है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियर हैं। साथ ही इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मार्केट में मौजूद है। टाटा हैरियर पर 60 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज ऑफर 40 हजार, कॉरपोरेट डिस्काउंट 20 हजार रुपए तक का मिल रहा है। (Car Discount Offers)
टाटा सफारी:
डिस्काउंट- 40 हजार रुपए: टाटा हैरियर के अलावा सफारी पर कंपनी काफी डिस्काउंट दे रही है। सफारी पर कंपनी 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी एक्सचेंज ऑफर के नाम पर 40 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि हैरियर की तरह सफारी पर किसी तरह का कॉरपोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। (Car Discount Offers)
टाटा टियागो:
डिस्काउंट- 31500 रुपए: टाटा टियागो पर डिस्काउंट टाटा की छोटी कारों में टियागो का नाम शामिल है। ये 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है। सेफ्टी, कम्फर्ट और प्रैक्टिकैलिटी के मामले में टाटा की ये कार काफी अच्छी मानी जाती है। फिलहाल टाटा टियागो पर 31500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 21500 रुपए का डिस्काउंट XM और XT वैरिएंट पर मिल रहा है जबकि 31500 रुपए का डिस्काउंट XZ मॉडल में मिल रहा है। (Car Discount Offers)
टाटा टिगोर:
डिस्काउंट- 31500 रुपए: टाटा टिगोर पर डिस्काउंट कंपनी टाटा टियागो पर 31500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कार के लोअर मॉडल XE और XM मॉडल पर 21500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि XZ वैरिएंट पर 10,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस कार पर कुल 31500 का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। (Car Discount Offers)
टाटा नेक्सन:
डिस्काउंट- 6000 रुपए: नेक्सन के पेट्रोल वैरिएंट पर 6000 रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट पर 10,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। हालांकि इसके EV वर्जन पर कोई छूट नहीं है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV300, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी कारों से है। (Car Discount Offers)