CG- ब्राउन शुगर की तस्करी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई,लाखों का ब्राउन शुगर जप्त , महिला समेत 1 पैडलर गिरफ्तार.........
पुलिस की बड़ी कार्रवाई,लाखों का ब्राउन शुगर जप्त




अंबिकापुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है और जगह-जगह हर चौक चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही है। सरगुजा पुलिस द्वारा एक बार फिर से नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 लाख मूल्य के ब्राउन शुगर व 193 नग नशीले इंजेक्शन को जप्त करते हुए इस मामले में एक महिला तथा एक आदतन अपराधी को पकड़ा है जो पूर्व में भी ब्राउन शुगर के मामले में जेल जा चुका है।
आज इस मामले की जानकारी देते हुए सरगुजा एसपी सुनील कुमार व एएसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि जिले की पुलिस टीम को नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कल कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि एक युवक एवं महिला बंगाली चौक में काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा हुलिया के आधार पर उक्त युवक एवं महिला की घेराबंदी कर उनसे पूछताछ किया गया जिसपर युवक ने अपना नाम राजकिशोर गुप्ता आत्मज पियूष गुप्ता उम्र 23 वर्ष बताया, उसका घर तो सत्तीपारा में है परन्तु वर्तमान में वह महाराजा गली में रहता है वहीं महिला ने अपना नाम साधना कसेर पति राजेश कसेर उम्र 32 वर्ष बताया। महिला सूरजपुर जिले के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम रतकालो की रहने वाली है तथा यहां बंगाली चौक में रहती है।
पुलिस द्वारा जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 34 पुड़िया मिला जिसमें 65 ग्राम ब्राउन शुगर था इसके साथ ही 193 नग नशीला इंजेक्शन भी मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। जप्त ब्राउन शुगर व नशीले इंजेक्शन की कुल किमती लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ बिक्री हेतु रखना स्वीकार किया।
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवक पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले मे जेल जा चुका हैं युवक आदतन आराधिक किस्म का हैं. मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, महिला प्रधान आरक्षक अंजू एक्का, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक अतुल सिंह, समीनुल हसन फिरदौशी, अमृत सिंह, मनीष सिंह, शाहबाज अंसारी, जयदीप सिंह, रुपेश महंत, जितेश साहू शामिल रहें।