CG ब्रेकिंग : CM बघेल का एलान…बेटियों की सुरक्षा को लेकर 'हमर बेटी- हमर मान' अभियान…स्कूल कॉलेज में जाएगी पुलिस गुड-बैड टच और कानून की देगी जानकारी,जारी होगा हेल्पलाइन नंबर….

CG Breaking: CM Baghel announces 'Humar Beti - Hummer Man' campaign for the safety of daughters छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण एलान किया है। इसके मुताबिक अब प्रदेश की सरकार ध्यान रखेगी कि स्कूल- कॉलेजों, सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं, बच्चियों के साथ किसी भी तरह की कोई ज्यादती न हो। इसके लिए प्रदेश की सरकार हमर बेटी हमर मान अभियान शुरू करने जा रही है।

CG ब्रेकिंग : CM बघेल का एलान…बेटियों की सुरक्षा को लेकर 'हमर बेटी- हमर मान' अभियान…स्कूल कॉलेज में जाएगी पुलिस गुड-बैड टच और कानून की देगी जानकारी,जारी होगा हेल्पलाइन नंबर….
CG ब्रेकिंग : CM बघेल का एलान…बेटियों की सुरक्षा को लेकर 'हमर बेटी- हमर मान' अभियान…स्कूल कॉलेज में जाएगी पुलिस गुड-बैड टच और कानून की देगी जानकारी,जारी होगा हेल्पलाइन नंबर….

CG Breaking: CM Baghel announces 'Humar Beti - Hummer Man' campaign for the safety of daughters

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण एलान किया है। इसके मुताबिक अब प्रदेश की सरकार ध्यान रखेगी कि स्कूल- कॉलेजों, सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं, बच्चियों के साथ किसी भी तरह की कोई ज्यादती न हो। इसके लिए प्रदेश की सरकार हमर बेटी हमर मान अभियान शुरू करने जा रही है। 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब इस अभियान के लिए हमर बेटी हम अरमान हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी। एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा जिसमें महिलाएं बच्चियां अपने साथ होने वाली समस्याओं की शिकायत कर सकेंगी। इन शिकायतों का निराकरण करने एक अलग टीम होगी जो इसे प्राथमिकता देगी।

 

इस अभियान के तहत राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी ज़िलों में स्कूल/कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके क़ानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन और संवाद करेंगी । 

 

गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं/युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जाएगी हमर बेटी- हमर मान Helpline के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी तय किया है कि महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जाएगी, साथ ही ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाए, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आई. जी. रेंज को होगा।महिला सुरक्षा हेतु लांच किए गये APP के संबंध में स्कूल/कॉलेजों में जाकर उसके इस्तेमाल के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा