New EPFO Rule: EPFO के इस नए नियम के बाद पीएफ से पैसा निकालने में हुआ बड़ा बदलाव, अब कर्मचारियों को देना होगा इतना प्रतिशत टैक्स....

New EPFO ​​Rule: After this new rule of EPFO, there has been a big change in withdrawing money from PF, now employees will have to pay such percentage of tax.... New EPFO Rule: EPFO के इस नए नियम के बाद पीएफ से पैसा निकालने में हुआ बड़ा बदलाव, अब कर्मचारियों को देना होगा इतना प्रतिशत टैक्स....

New EPFO Rule: EPFO के इस नए नियम के बाद पीएफ से पैसा निकालने में हुआ बड़ा बदलाव, अब कर्मचारियों को देना होगा इतना प्रतिशत  टैक्स....
New EPFO Rule: EPFO के इस नए नियम के बाद पीएफ से पैसा निकालने में हुआ बड़ा बदलाव, अब कर्मचारियों को देना होगा इतना प्रतिशत टैक्स....

New EPFO Rule :

 

नया भारत डेस्क : 6 करोड़  EPFO के सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पीएफ अकाउंट से निकासी पर आपके खाते में 3 दिन में पैसा आ जाएगा। कोरोना को देखते हुए ईपीएफओ की तरफ ने अपने सब्स्क्राइबर को प्रोविडेंट फंड से एडवांस पैसा निकालने की अनुमति दे दी है। जो पहले पीएफ पर कोई टैक्स नहीं लगता था. लेकिन अब नई नीति के अनुसार 2.5 लाख से ज्यादा अधिक योगदान कर अब ब्याज टैक्स के दायरे में आएगा. (New EPFO Rule)

ये नई नीति को अप्रैल 2022 से लागू किया है. और अभी नये नियमों के अनुसार इसे शुरू कर दिया जाएगा. आइए जानते इन सभी नए नियमों के बारे में बता दें कि वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए एक नई घोषणा की थी. जिसमें उन्होंने ईपीएफओ पेश करते हुए कहा था कि जिसकी सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक योगदान है. उसे मिलने वाले ब्याज अब टैक्स लगेगा. वही यह नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू किये गए हैं. (New EPFO Rule)

कर्मचारियों को देना होगा टैक्स

इस योजना का असर उन लोगों को ज़्यादा पड़ा है. जिनका EPFO में काफी अपना योगदान देते हैं. लेकिन वही सरकार का कहना है कि सिर्फ ईपीएफ में 1% योगदान वाले लोगों पर इसका असर पड़ेगा. साथ ही इसके अलावा लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. और कर्मचारियों ने इसके असमर्थन में आए हैं. (New EPFO Rule)

साल 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा प्रावधान जोड़ा है.उन्होंने कहा कि जो लोग 2.50 लाख सालाना से अधिक कमाते हैं. तो उनको आने वाला ब्याज अब टैक्स के दायरे में घोषित किया जाएगा. अगर सीधे शब्दों में बताएं जो कोई ₹300000 का निवेश करता है. और उसे ₹50000 के मिलने वाले ब्याज पर इंटरेस्ट के तौर पर टैक्स लगेगा.
नए नियमों के मुताबिक आने वाले समय में दो खाते खुलेंगे. पहले योग्य खाता और दूसरा अयोग्य. ईपीएफ अंशदान ब्याज की गणना भी शुरू की जाएगी.वहीं ये रूल सभी कर्मचारियों पर लागू किया जाएगा. (New EPFO Rule)