CG आरक्षक का मिला शव BIG NEWS: घर से खाना खाकर टहलने निकला था आरक्षक, सुबह हाइवे किनारे मिला शव...शरीर पर चोट के कई निशान….क्षेत्र में फैली सनसनी...जाँच में जुटी पुलिस…
Body of CG constable found BIG NEWS: The constable went out for a walk after eating food, the body was found on the side of the highway in the morning




Body of CG constable found The constable went out for a walk after eating food, the body was found on the side of the highway in the morning
राजनांदगांव 26 सितम्बर 2022। कांस्टेबल की सड़क किनारे लाश मिली है। राजनांदगांव नेशनल हाईवे सड़क किनारे लाश मिलने से इलाके से सनसनी फ़ैल गई।कांस्टेबल के शरीर पर चोट के निशान है, लिहाजा हत्या की आशंका जताई जा रही है।इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गयी है।
आरक्षक का नाम संतोष यादव बताया जा रहा है, जो पुलिस लाइन में पदस्थ था। शुक्रवार की रात घर से टहलने निकला था। जानकारी के मुताबिक सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे में शनिवार को पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक संतोष यादव का शव मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र के सोमनी और ठाकुर टोला के बीच नेशनल हाईवे में आज सुबह कांस्टेबल का शव मिला है।
सड़क किनारे शव मिलने के बाद फॉरेंसिक की टीम और पुलिस द्वारा पूरे मामले में जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष यादव पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। शुक्रवार की रात पुलिस लाइन अपने घर से खाना खाने के बाद आरक्षक टहलने निकला था, वही रात में घर नहीं आया। सुबह उसका शव नेशनल हाईवे के किनारे सड़क पर मिला। पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।