साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के द्वारा बेबी फूड प्रोजेक्ट का ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न




नया भारत सितेश सिरदार:– सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली एवं सीतापुर में साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ एनजीओ के सीएमडी दीपक कुमार बराड़ एवं स्टेट हेड अनिल कुमार श्रीवास के दिशा निर्देश पर सरगुजा जिला के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत से चुने गए ग्राम पंचायत कोऑर्डिनेटर एवं ग्राम पंचायत सहायक कोऑर्डिनेटर का ब्लॉक स्तरीय बैठक रखा गया जिसमें उपस्थित समस्त महिला कार्यकर्ताओं को साईं ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम बेबी फूड प्रोजेक्ट के माध्यम से सरगुजा जिला के सातों ब्लॉक के 6 माह से 3 साल के बच्चों एवं 5 माह से 9 माह के गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने का अभियान चलाया जा रहा है जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोजेक्ट को सफल बनाने हेतु समस्त महिला कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दिया गया। जिससे वे घर घर जाकर सर्वे करके बच्चों एवं गर्भवती माताओं का चिन्हांकन करेंगे उसके तत्पश्चात उन बच्चों एवं महिलाओं को ग्राम पंचायत कोऑर्डिनेटर के माध्यम से सेरेलैक,लैक्टोजेन,जूनियर हॉरलिक्स का निशुल्क वितरण कर उन्हें उसका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अंकित ने बताया कि साईं ट्रस्ट के द्वारा संचालित बेबी फूड प्रोजेक्ट कुपोषण को दूर भगाने के लिए मिसाल का काम करेगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में सही खानपान के नहीं होने से बच्चों एवं गर्भवती माताओं में न्यूट्रीशन की कमी की वजह से तरह तरह की समस्याएं आती है जिससे लोग आए दिन परेशान रहते हैं इस भयंकर समस्या से निजात दिलाने के लिए साईं ट्रस्ट ने पूरे छत्तीसगढ़ में 13 लाख बच्चों को कुपोषण से बचाने का अभियान शुरू किया है। जमीनी स्तर पर इस काम का शुरुआत किया जा चुका है आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही साईं ट्रस्ट के द्वारा बच्चों को लैक्टोजेन,सेरेलैक,जूनियर हॉरलिक्स जैसे सामग्री बच्चों के स्वास्थ्य के आधार पर निःशुल्क वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। आज के बैठक में बतौली ब्लॉक के 42 पंचायत से चयनित 84 महिला कार्यकर्ता एवं सीतापुर ब्लाक के 42 पंचायत एवं 15 वार्ड से चयनित 100 महिला कार्यकर्ता बैठक में शामिल होकर साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के बेबी फूड प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किए । बैठक में सरगुजा के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार,समाजसेवी कन्हाई राम बंजारा,लखनपुर ब्लाक कोऑर्डिनेटर महेंद्र कुमार पटेल,बतौली ब्लाक कोऑर्डिनेटर राजेश मानिकपुरी,सीतापुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार पटेल एवं सुनीता तिर्की,बसारत अली, चाइल्ड लाइन से राजेश्वर सिंह, बलजीत कुमार शामिल हुए।