कॉंग्रेस कमेटी शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य के द्वारा जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई...




कॉंग्रेस कमेटी शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य के द्वारा जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई...
जिलाध्यक्ष मौर्य ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व संगठन की मजबूती को लेकर दिशा निर्देश दिए...
जगदलपुर : आज शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने शहर जिला कार्यकारिणी की नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा ली गई पहली बैठक राजीव भवन जगदलपुर में संपन्न हुई..जिलाध्यक्ष मौर्य ने बैठक में उपस्थित सभी मनोनीत कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई देते हुए बैठक में मुख्य विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला में पार्टी संगठन को सबल, सुदृढ़ व धारदार बनाना हम सभी का पहला कर्तव्य होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विकास योजना को नगर के अंतिम व्यक्ति तक कार्यकर्ताओं के माध्यम पंहुचाकर क्रियाशील किया जाए।
मौर्य ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व संगठन की मजबूती को लेकर दिशा निर्देश दिए..साथ ही वरिष्ठ जनों से आपसी समन्वय बनाकर कॉंग्रेस पार्टी की विचारधारा व महत्वाकांक्षी योजनाओ को जनता के बीच ले जाने हेतु पुरजोर तरीके से कार्यकर्ताओ को कार्य करने निर्देशित भी किया...
जिलाध्यक्ष मौर्य ने कहा हमारे कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी का सबसे मजबूत संगठन है यही वह कार्यकर्ता है जो कांग्रेस को ताकत देती है और चुनाव जीतने में सबसे अहम योगदान होता है विधानसभा के चुनाव में बस कुछ दिनों का वक्त बच गया है और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता से अपेक्षा करते हैं कि वह हर स्तर पर कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रचार करें.. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे मैं उम्मीद करता हूं कि वह जिम्मेदारियों को निभाते हुए पुनः कॉंग्रेस का परचम लहराएंगे।
राजीव भवन में आयोजित इस बैठक के दौरान विधानसभा प्रभारी फतेह सिंह परिहार,प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव व एमआईसी सभापति यशवर्धन राव,महामंत्री बलराम यादव कार्यकारी सदस्य सुनीता सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान व बलिराम कश्यप ने भी जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक को सम्बोधित किया..
इस बैठक में विधानसभा प्रभारी फतेह सिंह परिहार, प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव व एमआईसी सभापति यशवर्धन राव,उपाध्यक्ष महेंद्र महापात्र, रेखा सिंह, कल्पना मेश्राम,सपना दिवान,महामंत्री बलराम यादव,विजय सिंह,अंजना नाग, सुषमा सुता, कनकदाई नाग,जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी,अभिषेक नायडू,पापिया गार्डन,कोषाध्यक्ष असीम सुता,जावेद खान, बीरेंद्र सिंह, टी वी रवि, नरेन्द्र शंकर तिवारी, राजकुमार राम, मीडिया प्रभारी शादाब अहमद, जयशंकर श्रीवास,उस्मान रज़ा, लक्ष्मी राव, अंकित सिंह, रविशंकर तिवारी, एम ज्योति राव, शहनवाज खान, निकेत राज, कावेराम बघेल, जॉर्ज टोप्पो,आदर्श दलाई, ईश्वर बघेल, राजू बघेल, बनोराम मौर्य, जीवन बघेल, मानसिंह ठाकुर,लोकेश सेठिया, हरीबन्धु नाग, लोकेश सेठिया, अल्ताफ खान, संदीप दास, राम साहू, अब्दुल सईद, गुरमेल सिंह, डॉक्टर हितेंद्र सिंह, शेख सद्दाम,गीता नाग,रजत जोशी, शहनाज खान,अमरनाथ सिंह, रिम्पी साहनी,माही श्रीवास्तव,प्रवीण पांडे, सुबीर ढाली, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे..