Bihar Government Teacher : सरकारी शिक्षको को सरकार ने दी बड़ी सौगात! अब मिलेगा आवास की सुविधा...

Bihar Government Teacher: Government gave a big gift to government teachers! Now accommodation facility will be available... Bihar Government Teacher : सरकारी शिक्षको को सरकार ने दी बड़ी सौगात! अब मिलेगा आवास की सुविधा...

Bihar Government Teacher : सरकारी शिक्षको को सरकार ने दी बड़ी सौगात!  अब मिलेगा आवास की सुविधा...
Bihar Government Teacher : सरकारी शिक्षको को सरकार ने दी बड़ी सौगात! अब मिलेगा आवास की सुविधा...

Bihar Government Teacher :

 

नया भारत डेस्क : राज्य के सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग आवास की सुविधा मुहैया कराएगा। करीब पांच लाख शिक्षकों के लिए जिला से लेकर अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर तक मकान की तलाश भी विभाग ने शुरू की दी है। आवास शिक्षकों को स्कूल के नजदीक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विभाग ने रविवार को विज्ञापन जारी कर मकान मालिकों व रियल एस्टेट कंपनियों से चार नवंबर तक विभागीय वेबसाइट पर प्रस्ताव मांगा है। (Bihar Government Teacher)

विभाग ने इच्छुक व्यक्तियों-मकान मालिकों-रियल एस्टेट कंपनियों से पूछा है कि कि वे कितने फ्लैट और मकान तत्काल उपलब्ध करा सकते हैं और कितने अगले एक-दो सालों में अतिरिक्त बना सकते हैं। विभाग ने कहा है कि एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिन्हें जल्द ही दूरस्थ  प्रखंडों व गांवों में पदस्थापित किया जाएगा। इनके लिए आवास की व्यवस्था का विभाग प्रयास कर रहा है। इसके अलावा करीब चार लाख शिक्षक पूर्व से कार्यरत हैं, जो दूरस्थ स्थानों के स्कूलों में जाकार बच्चों को पढ़ाते हैं। (Bihar Government Teacher)

क्या हैं वजह ?

राज्य में दूर-दराज के क्षेत्रों में मकानों और आवासन की अनुपलब्धता के कारण कई शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में रहना पड़ता है। जिला मुख्यालय से दूर के स्कूल आने-जाने में उनका काफी समय और पैसा खर्च होता है। इसलिए, शिक्षक स्कूल के नजदीक रहेंगे तो उन्हें काफी सुविधा होगी। स्कूलों में पठन-पाठन स्तर भी सुधरेगा। (Bihar Government Teacher)